Top News

JAC 12th Science State Topper 2023: झारखंड बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, 81.45% छात्र हुए पास

JAC 12th Science State Topper List 2023: झारखंड बोर्ड 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. दरअसल, जैक ने 20 मई, 2023 को मैट्रिक के साथ इंटर का भी रिजल्ट जारी कर दिया. रिजल्ट की घोषणा झारखण्ड बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो और राज्य शिक्षा विभाग के सचिव के. रवि कुमार दोपहर 3 बजे किया. इस वर्ष इंटरमीडिएट में 3 लाख 50 हज़ार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें 74 हजार विज्ञान वर्ग के थे. बताया जा रहा है कि झारखंड बोर्ड रिजल्ट में राज्य में टॉपर करने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

बता दें कि, इस वर्ष इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी है. अगर टॉप 3 की बात करें तो तीनों में लड़कियों के नाम शुमार हैं. इस वर्ष रामगढ़ की दिव्या ने 12वीं में 95.87% लाकर राज्य में प्रथम स्थान हासिल की. वह जीएम हाई स्कूल की छात्रा हैं. वहीं, रांची की रहने वाली खुशी कुमारी 95.2% अंक हासिल कर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. खुशी रांची के उर्सलेन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा हैं और उन्हें कुल 476 अंक हासिल हुए. प्रियंका घोष ने 475 अंक हासिल कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. प्रियंका भी उर्सलेन कॉन्वेंट स्कूल रांची की छात्रा हैं और उन्हें 95% अंक हासिल हुए.

गौरतलब है कि
, उर्सलेन कॉन्वेंट स्कूल की दस छात्रा ने अपने मेहनत के बलबूते राज्य टॉप 10 में अपना नाम दर्ज कराया. चौथा स्थान हासिल करने वाली छात्रा रिशा साहू ने बताया कि बिना टेंशन लिये उन्होंने पढ़ाई की. कम पढ़ाई की लेकिन अनुशासन से की. छठा स्थान हासिल कर अलजफा तमजीद ने कहा कि कभी टेस्ट से पीछे नहीं भागना चाहिए. वह स्कूल की सभी परीक्षा में शामिल होती थी. कम पढ़ें लेकिन प्रतिदिन पढ़ें. साथ ही मारूफा प्रवीण ने आठवां स्थान हासिल की है. उनका भी कहना था कि “पढ़ाई कम करो लेकिन सिद्दत से करो”.

ये है इस स्कूल का टॉपर लिस्ट

खुशी कुमारी – दूसरा स्थान - 476

प्रियंका घोष – तीसरा स्थान - 475

रिशा साहू – चौथा स्थान - 474

अजलफा तमजीद – छठा स्थान - 472

मारूफा प्रवीण – आठवां स्थान - 470

प्रिया कुमारी - आठवां स्थान - 470

विद्या कुमारी – दसवां स्थान – 468



रिपोर्ट: प्रिया गुप्ता


Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने