Top News

धनतेरस: झारखंड में 48 करोड़ की प्रॉपटी की खरीद-बिक्री, लालपुर में 1 करोड़ का घर बिका तो NHAI ने 1.03 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई

धनतेरस के पहले दिन रांची सहित राज्यभर में जमीन-फ्लैट की जमकर खरीदारी हुई. राज्य में करीब 48 करोड़ रुपए सरकारी वैल्यू के 475 डीड की रजिस्ट्री हुई. कुल 680 लोगों ने रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक कराया था, लेकिन कागजात में कमी की वजह से 195 डीड की रजिस्ट्री नहीं हो सकी. रांची के चारों निबंधन कार्यालय मिलाकर सबसे अधिक 140 डीड की रजिस्ट्री हुई. लालपुर में एक करोड़ रुपए मूल्य के एक घर की बिक्री हुई. कचहरी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में इसकी रजिस्ट्री हुई. इसके अलावा कुल 19 फ्लैट की रजिस्ट्री हुई. इधर, हिनू रजिस्ट्री ऑफिस में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 1.03 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई. इसके लिए कुल 2.46 करोड़ रुपए वैल्यूएशन की जमीन के लिए करीब 14 लाख रुपए का स्टांप फीस व कोर्ट फीस का भुगतान किया. मोरहाबादी स्थित निबंधन कार्यालय में लिंक फेल होने की वजह से रजिस्ट्री कराने के पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. देर शाम लिंक आने पर रजिस्ट्री शुरू हुई.

इलेक्ट्रॉनिक्स : उम्मीद बढ़ी, 30% तक ग्रोथ
रांची में स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मोहम्मद इरफान ने कहा कि उम्मीद के अनुसार बाजार है. पिछले साल से
20 से 30 प्रतिशत ज्यादा ग्रोथ है. सुनेजा सेल्स बंसल प्लाजा स्टेशन रोड के ऋतिक सुनेजा ने कहा कि इस बार टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की बिक्री पिछले साल से काफी ज्यादा है. वहीं इस बार हमारे दुकान से 1.46 लाख का फ्रिज बिका. इसकी खासियत की बात करें तो इसमें वाटर डिस्पेंशर लगा है. इससे  क्रश्ड आइस भी निकलता है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बुकिंग का ट्रेंड
धनतेरस के पहले दिन रांची  का बाजार गुलजार रहा. झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि ऑटो डीलर एसोसिएशन
, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन आदि से मिली जानकारी पर कहा जा सकता है कि दो दिनों में पांच सेक्टर में 800 करोड़ का व्यापार होगा. रांची मोटर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा कि बाइक व कार की बिक्री पिछले साल से 30% ज्यादा है. रविवार के लिए भी बुकिंग आ रही है. बुकिंग के ट्रेंड के अनुसार शनिवार और रविवार को पूरी रांची में पिछले साल से 30 प्रतिशत ज्यादा 13000 दो पहिया 3000 कारें बिकने का अनुमान है.

जेवर: इस बार
20% अधिक बिक्री का अनुमान
जेवर शोरूम्स के संचालकों ने कहा जेवरों की बिक्री पिछले साल की तुलना में
20 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है. वहीं, तनिष्क लालपुर के संचालक कृष्णानंद पटवारी और तनिष्क मेनरोड के संचालक विशाल आर्या ने कहा कि कोरोना के दो साल बाद इस वर्ष ग्राहकों का फ्लो काफी अच्छा है. इसलिए हमलोग ग्राहकों को भी कई ऑफर दे रहे हैं. अभी मेकिंग पर 20-50% तक की छूट व ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है.  

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने