Khel Passport Ka: निर्देशक अर्जुन राज (Director Arjun Raj) की फिल्म 'Khel Passport Ka' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की कहानी उन लोगों की हकीकत पर आधारित है जो विदेश जाने के सपनों में फंसकर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. इस फिल्म में अभिनेता शादाब रहबर खान (Shadab Rahbar Khan) जुनैद नाम के एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में शादाब ने अपने किरदार के लिए गहन मेहनत की है और एक सच्चे कलाकार की तरह जुनून दिखाया है. फिल्म में सामाजिक यथार्थ का गहरा संदेश छुपा है.
क्या है फिल्म 'Khel Passport Ka' की कहानी?
अभिनेता शादाब रहबर खान (Actor Shadab Rahbar Khan) बताते हैं कि 'Khel Passport Ka' की कहानी उन बेरोजगार युवाओं के संघर्ष पर आधारित है जो बेहतर जिंदगी के सपने में विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन जालसाजों का शिकार हो जाते हैं. फिल्म 'Khel Passport Ka' यह दिखाती है कि कैसे पासपोर्ट के जरिये ठगी की जाती है और एक साधारण सपना कैसे खौफनाक अनुभव में बदल जाता है. शादाब का जुनैद का किरदार इस संघर्ष को बखूबी प्रस्तुत करता है. फिल्म एक ट्रू स्टोरी से प्रेरित है और समाज में फैली एक गंभीर सच्चाई को उजागर करती है. 'Khel Passport Ka' दर्शकों को सतर्क रहने का भी संदेश देती है.
शादाब रहबर खान का किरदार और उनकी तैयारी
Shadab Rahbar Khan ने 'Khel Passport Ka' में 'जुनैद' का किरदार निभाया है, जो फिल्म के शुरू से लेकर क्लाइमैक्स तक एक मुख्य भूमिका में रहता है. उनके किरदार में गहरी भावनात्मक परतें और सस्पेंस दोनों हैं. तीन प्रोजेक्ट्स की एक साथ शूटिंग करते हुए भी शादाब ने अपने अभिनय में कोई कमी नहीं आने दी. उन्होंने हर सीन में किरदार की सच्चाई को बनाए रखा. निर्देशक अर्जुन राज के मार्गदर्शन में उन्होंने अभिनय में जबरदस्त वेरिएशन और रियलिज्म (Realism) लाया है, जो 'Khel Passport Ka' को खास बनाता है.
जब खुले मैदान में चार राउंड बाइक से घसीटे गए
सेट पर बिहारी कलाकारों की मौजूदगी से शादाब को अपने घर पटना की याद आ जाती थी. शूटिंग के दौरान 'लिट्टी चोखा' जैसे देसी स्वाद भी सेट पर माहौल को खुशनुमा बनाते थे. काम को लेकर शादाब कहते हैं कि उन्हें सबसे मुश्किल किरदार निभाना पसंद है. साल 2014 में अपनी पहली फिल्म 'Final Match' के दौरान उन्होंने बाइक स्टंट किया था, जहां खुले मैदान में चार राउंड तक बाइक से घसीटा गया था. डायरेक्टर ने पूछा था कि स्टंट मैन से करवाना है या खुद करना है, लेकिन शादाब ने खुद ही करने का फैसला लिया था.
जब शूटिंग के दौरान शादाब को इडली के लिए करना पड़ा इंतजार
'Khel Passport Ka' में हर सीन के मूड और सिचुएशन के हिसाब से शादाब रहबर खान ने अपने अभिनय में बदलाव किया. फिल्म के एक चुनौतीपूर्ण सीन में भीड़भाड़ वाले इलाके में गाड़ी चलाते हुए डायलॉग बोलने का टास्क मिला, जहां कैमरा सेफ्टी और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी था. साथ ही सेट पर मस्ती और दोस्ताना माहौल भी बना रहता था. शादाब बताते हैं कि उन्हें इडली खाना बेहद पसंद है. एक बार शूटिंग के दौरान जब वह 10 मिनट लेट पहुंचे तो उनके हिस्से की सारी इडली टीम ने खत्म कर दी थी, और उन्हें इंतजार करना पड़ा. 'Khel Passport Ka' की शूटिंग के ये छोटे-छोटे अनुभव फिल्म को और भी यादगार बनाते हैं.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!