Top News

Ghibli AI Generator: क्रेज बढ़ा तो ChatGPT ने लगाई लिमिट व Grok नहीं बना पा रहा परफेक्ट तस्वीर; जानें फ्री में Ghibli Style इमेज बनाने का सॉलिड जुगाड़..

Ghibli AI Generator: हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर स्टूडियो घिबली स्टाइल की तस्वीरों का (Ghibli Style Art Image) एक नया ट्रेंड छाया हुआ है. ये तस्वीर किसी जादुई दुनिया की तरह लगती हैं. यूर्जस अपनी तस्वीरों को नीले आसमान, गुलाबी बादल, प्यारे चेहरे और हल्की-सी पुरानी यादों की फील लिए हुए तैयार कर रहे हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (अब X) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोग अपनी साधारण तस्वीरों को Ghibli फिल्मों की तरह बदलवाकर पोस्ट कर रहे हैं. इस क्रेज ने इतना जोर पकड़ा कि AI टूल्स जैसे ChatGPT और Grok की भी डिमांड और लिमिटेशन की चर्चा शुरू हो गई.

स्टूडियो घिबली स्टाइल क्या है और कहां से शुरू हुआ?
स्टूडियो घिबली स्टाइल जापान का एक मशहूर एनीमेशन स्टूडियो है, जिसे हायाओ मियाजाकी जैसे फिल्ममेकर ने शुरू किया था. इस स्टूडियो की फिल्में जैसे Spirited Away, My Neighbor Totoro और Howl’s Moving Castle दुनिया भर में पसंद की जाती हैं. इन फिल्मों को खूबसूरत बैकग्राउंड, फैंटेसी वर्ल्ड और इमोशनल टच शानदार बनाती है. अब AI की मदद से लोग अपनी रियल फोटोज को भी वैसा ही जादुई रूप दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कैसे छाया Ghibli इमेज का ट्रेंड
बता दें कि, सबसे पहले Reddit और Instagram पर कुछ यूजर्स ने AI से बनी घिबली स्टाइल तस्वीरें शेयर करनी शुरू कीं. फिर क्या था यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो गया. अब हजारों लोग AI टूल्स की मदद से अपनी फोटो को Studio Ghibli स्टाइल में बदल रहे हैं. लोग इसे सिर्फ खुद के लिए नहीं, बल्कि प्रोफाइल पिक्चर, स्टोरी, रील्स और आर्टवर्क के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

ChatGPT ने क्यों लगाई लिमिट?
OpenAI का ChatGPT, खासकर GPT-4o मॉडल, इन तस्वीरों को बनाने में काफी अच्छा साबित हुआ. लेकिन ज्यादा ट्रैफिक और डिमांड के चलते कंपनी ने फ्री यूजर्स के लिए तीन इमेज प्रतिदिन की लिमिट लगा दी है. इसका मतलब ये कि आप ChatGPT से अब हर दिन बस तीन घिबली स्टाइल इमेज ही बनवा सकते हैं.

Grok (xAI) क्यों नहीं बना पा रहा परफेक्ट इमेज?
Elon Musk की कंपनी xAI का चैटबॉट Grok भी इमेज जेनरेट कर सकता है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वह घिबली स्टाइल की तस्वीरें उतनी क्लीन और फीलिंगफुल नहीं बना पा रहा, जितनी यूजर्स को चाहिए. इसकी वजह शायद ट्रेनिंग डेटा या इमेज इंजन की सीमाएं हो सकती हैं. 

फ्री में Ghibli-style इमेज बनाने के 7 सॉलिड जुगाड़
अगर आप बिना पैसे खर्च किए Ghibli स्टाइल इमेज बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए टूल्स और ऐप्स आपकी मदद कर सकते हैं:

1. Deep Dream Generator : AI आधारित इमेज स्टाइल टूल जो फोटो को आर्ट में बदल देता है.

2. Prisma (Mobile App) : फोटो को आर्टिस्टिक लुक देने वाला ऐप, जिसमें Ghibli जैसे फिल्टर्स भी मिलते हैं.

3. Fotor : ऑनलाइन टूल जो आपकी तस्वीरों को कलात्मक अंदाज़ में बदलता है. 

4. Getimg.ai : AI के ज़रिए Ghibli जैसे स्टाइल वाली इमेज जनरेट करता है.

5. insMind : इस टूल में Animation और Ghibli जैसी थीम में फोटो बदलने के विकल्प हैं.

6. Hugging Face Diffusers : टेक्निकल यूजर्स के लिए बढ़िया टूल, जो कस्टमाइज्ड इमेज जेनरेशन की सुविधा देता है.

7. Bing Image Creator : Microsoft का टूल जो DALL·E की मदद से Ghibli लुक में इमेज बना सकता है. 

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने