Privacy Policy
हम अपनी वार्ता_Times की वेबसाइट पर जो भी
पोस्ट साझा करते हैं वह विश्वसनीय, प्रामाणिक और निष्पक्ष
रूप में रहती है. इस वजह से आपके लिए यह भरोसेमंद चैनल बना है. इसलिए हमने अपनी Privacy Policy बनाई है जो यहां आपको समझने में मददगार
साबित होगी. मुख्य बात यह है कि अगर आप हमारी वेबसाइट का प्रयोग करते हैं तो इसके
सभी नियमों का पालन करना होगा. जब आप हमारी नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको ब्लॉक
करने का पूरा अधिकार Website के Owner
को रहेगा. साथ ही सख्त Action भी लिया जा सकता है.
हम अपनी वेबसाइट
पर इससे जुड़ी जानकारी साझा करता हूं..
1. मनोरंजन न्यूज़
2. करियर न्यूज़
3. लाइफस्टाइल न्यूज़
4. क्राइम न्यूज़
5. झारखंड न्यूज़
6.बिहार न्यूज़
7. देश न्यूज़, etc.
Cookies
दरअसल, Cookies एक छोटा-सा डाटा होता है जिसे Browser Use करते हैं. हम अपने Website के Future के लिए Cookies का Use कर सकते हैं.
Change Privacy Policy
हम अपनी वेबसाइट के Privacy Policy को कभी भी बदल सकते हैं. लेकिन जब भी
बदलेंगे तो पोस्ट के जरिए आपको जानकारी देने का प्रयास करूंगा.
All Right Reserved
मुझे आपके Comment को Block, Spam और Delete करने का पूरा
अधिकार है. क्योंकि, आपके ख़राब कमेंट से किसी का मानहानि हो भी सकती है. इसलिए,
उम्मीद करता हूं आप सभी नियमों का पालन करेंगे.
Terms and
Condition
आप सभी हमारे बातों को सहजता से पढ़े इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र
हैं. वहीं, आपने देखा ऊपर बताये गए नियम हमारे Privacy Policy से परिचय करवाता है. बता दें, भविष्य में जरूरत पड़ने पर इन नियमों का
बदलाव भी कर सकते हैं. इसलिए आपसे उम्मीद करता हूं कि आप हमारे Privacy Policy का पालन करेंगे. यदि हमारी ओर से कोई गलत
खबर पोस्ट की जाती है तो इसकी जिम्मेवारी नहीं होगी. लेकिन इसे भविष्य में सुधारा
जा सकता है. हम हमेशा प्रयत्न करेंगे कि हमेशा आप तक सही खबर पहुंचे.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!