Top News

कोलकाता की Manasi Ghosh बनीं Indian Idol 15 की विजेता, कार व 25 लाख रुपये का मिला पुरस्कार..



Indian Idol 15 Winner: लंबे समय का इंतजार अब खत्म हो गया है. करीब पांच माह से टीवी पर चल रहे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ. इसमें टॉप 3 में शुभजीत चक्रवर्ती, मानसी घोष व स्नेहा शंकर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सभी को हराकर कोलकाता की 24 वर्षीय मानसी (Manasi Ghosh) जीत का खिताब अपने नाम कर लिया. 

बता दें कि, जीत के बाद मानसी को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी, एक नई कार और बॉश की ओर से एक गिफ्ट हैम्पर दिया गया. मालूम हो कि मानसी ट्रेडिंग पोल में भी सबसे आगे चल रही थीं. वहीं, शो के शुभजीत चक्रवर्ती पहले रनर-अप और स्नेहा शंकर दूसरे रनर-अप रहीं. इस सीजन को आदित्य नारायण ने होस्ट किया, जबकि जजों के पैनल में विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह शामिल थे.

मां को दिया विजेता बनने का श्रेय
इंडियन आइडल 15 की विजेता बनने के बाद मानसी ने अपनी मां को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रेरणा स्रोत बताया. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार फिनाले के दौरान मौजूद था. वे रो रहे थे और जयकार कर रहे थे. मैं शुरुआत में समझ ही नहीं पा रही थी कि कैसे प्रतिक्रिया दूं, लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं. यह एक राष्ट्रीय मंच है, और मुझे सभी से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिला है.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने