Top News

गिरिडीह में Pahalgam Terror Attack के खिलाफ किया प्रदर्शन, VHP और Bajrang Dal ने निकाला कैंडल मार्च

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से पूरा देश दुखी है. इस हमले को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आक्रोश प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर गिरिडीह के सदर प्रखंड के कोवाड़ हटिया मैदान में रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित (Pahalgam Terror Attack) पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार पर आक्रोश व्यक्त किया गया. इसके बाद कोवाड़ मोड़ तक कैंडल मार्च (Candle March) निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. 

ये भी पढ़ें: कौन हैं SRH की मालकिन Kavya Maran?

पहलगाम नरसंहार पर जताया आक्रोश
विरोध सभा में वक्ताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की. बजरंग दल प्रखंड महामंत्री उपेंद्र कुमार ने कहा कि आतंकवादी लगातार हिंदुओं को धार्मिक आधार पर निशाना बना रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संतोष पांडेय ने कहा कि यह हमला आतंकवादियों की कायरता और हिंदू समाज के प्रति उनकी नफरत को दिखाता है. उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज को डराने की साजिश अब खुलकर सामने आ रही है. वहीं, सेनादोनी पंचायत के समिति सदस्य दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि निहत्थे हिंदुओं पर हमला मानवता पर हमला है, जिसे हिंदू समाज कतई स्वीकार नहीं करेगा. 


पाकिस्तान को चेताया, सरकार पर जताया भरोसा
लेदा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेश वर्मा ने कहा कि आतंकवाद अब पूरी दुनिया के लिए खतरा बन गया है और इस बार भारत उसे सबक सिखाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भरोसा जताते हुए कहा कि अब पाकिस्तान को उसकी हरकतों का जवाब मिलेगा. वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान ने सुधरने की कोशिश नहीं की तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रमुख रूप से उपेंद्र कुमार, बलराम, राजेश वर्मा, दीपक पांडेय, बबलू राणा, अरुण वर्मा, मंगल मंडल, प्रवीण पांडेय, विकास वर्मा, सुजल सिंह, गणेश भदानी व अन्य ने भाग लिया. 

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने