वरिष्ठ पत्रकार और लेखक सुबोध कुमार नंदन की लेखन क्षमता और समर्पण ने उन्हें लगातार सफलता दिलाई
![]() |
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी को पुस्तक भेंट करते लेखक
तीसरी बार मिला राहुल सांकृत्यायन पर्यटन पुरस्कार
बता दें कि, वरिष्ठ पत्रकार और लेखक सुबोध कुमार नंदन को अब तक तीन बार राहुल सांकृत्यायन पर्यटन पुरस्कार (Rahul Sankrityayan Tourism Award) मिल चुका है. वे देश के पहले और एकमात्र लेखक हैं, जिन्हें लगातार तीन बार यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. हाल ही में उन्हें यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ‘बिहार के ऐतिहासिक गुरुद्वारे’ के लिए मिला है. इस पुरस्कार के साथ उन्हें 20,000 रुपये और एक प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया. उनकी पहली किताब ‘बिहार के पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक धरोहर’ को वर्ष 2009-10 में राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार योजना के तहत प्रथम पुरस्कार मिला था, जबकि दूसरी पुस्तक ‘बिहार के मेले’ को वर्ष 2011-12 में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ था. पर्यटन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें बिहार सरकार द्वारा भी वर्ष 2003 में पर्यटन सम्मान प्रदान किया गया था.
क्या है राहुल सांकृत्यायन पर्यटन पुरस्कार योजना
यह पुरस्कार योजना पर्यटन मंत्रालय द्वारा हिंदी में लिखी गई मौलिक पुस्तकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से चलायी जाती है. इसका उद्देश्य भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हिन्दी साहित्य में मौलिक लेखन को प्रोत्साहित करना है. सुबोध कुमार नंदन को उनके योगदान के लिए लगातार यह पुरस्कार मिलता रहा है, जो उनकी लेखनी की गुणवत्ता और भारतीय पर्यटन के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- सत्य व्यास की पुस्तक ‘मौत बुलाती है’ का लोकार्पण, कहा हमारे समय के पिता बहुत सख्त, पाबंद, अनुशासनबद्ध होते थे..
ये हैं नंदन की चार प्रमुख पुस्तकें
सुबोध कुमार नंदन की अब तक चार प्रमुख किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, जो पाठकों के बीच बहुत चर्चित रही हैं. इन पुस्तकों को प्रभात प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है और पटना पुस्तक मेला में इन किताबों की खास चर्चा हुई. उनकी प्रकाशित पुस्तकें ‘बिहार के पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक धरोहर’, ‘बिहार के मेले’, ‘बिहार के ऐतिहासिक गुरुद्वारे’, व ‘बिहार के पर्व, त्योहार और खानपान’ हैं. इन पुस्तकों में बिहार की ऐतिहासिक धरोहर, पर्यटन स्थल, मेलों, गुरुद्वारों और पारंपरिक खानपान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जो राज्य की संस्कृति और इतिहास को उजागर करती हैं.
एक नजर लेखक की पृष्ठभूमि की ओर..
लेखक सुबोध कुमार नंदन पटना के इंद्रानगर (पोस्टल पार्क) के निवासी हैं. स्व केदारनाथ शर्मा व शोभासनी देवी के वे सुपुत्र हैं. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म की डिग्री प्राप्त की है. वे हिंदुस्तान (पटना और भागलपुर संस्करण) के वरिष्ठ कॉपी राइटर रहे हैं और फिलहाल प्रभात खबर पटना के सीनियर चीफ कॉपी राइटर के पद पर कार्यरत हैं. सुबोध कुमार नंदन ने अपने करियर में देश-विदेश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में पर्यटन, पुरातत्त्व, कला-संस्कृति, पर्व-त्योहार, मेला आदि विषयों पर सैकड़ों रचनाएं प्रकाशित की हैं. इसके साथ ही उन्होंने आकाशवाणी और दूरदर्शन पटना से भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं. उन्होंने भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां, पंडित किशन महाराज, डॉ भूपेन हजारिका, पंडित शिव कुमार शर्मा, गजल सम्राट पंकज उधास, पद्मश्री गिरजा देवी जैसे महान व्यक्तित्वों का साक्षात्कार भी किया है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!