www.vartatimes.co.in देशभर में तेजी से आगे की ओर बढ़ती हुई समाचार वेबसाइट है. बता दें, यह हिंदी समाचार पोर्टल वार्ता टाइम्स की वेबसाइट है, अपने पाठक वर्गों में विशेष जगह बना रही है. दरअसल, इसमें पोस्ट की जाने वाली ख़बर सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रामाणिक और निष्पक्ष होती है. यही वजह है कि वार्ता टाइम्स प्रतिदिन समाचार के माध्यम से अपने समर्पित पाठक वर्ग तक पहुंच पाती है. वहीं अगर अन्य भाषाई साइटों की तुलना करें तो अधिक विविधतापूर्ण मल्टीमीडिया कंटेंट उपलब्ध कराती है. इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए एक बड़ी टीम काम करती है जो हररोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है. खास बात तो यह है कि दुनिया भर में रहने वाले हिन्दीभाषी लोग हमारे साइट की कंटेंट पढ़ सकते हैं. यह आपकी सेवा में 24 घंटे उपलब्ध है.
समाचारों के अलावा भी www.vartatimes.co.in की एक खास सेक्शन “वार्ता स्पेशल” है. जिसमें हमारी टीम की ओर से बनाई गई वीडियो स्टोरी को भी देख सकेंगे. इसके साथ ही हम हर वर्ग के पाठकों तक प्रतिदिन मनोरंजन, करियर, लाइफस्टाइल, क्राइम, झारखंड, बिहार व देश की मुख्य खबर पहुंचाने का प्रयास करते हैं. इसके साथ ही लाइफस्टाइल सेक्शन में हमारे जीवन को संवारने व महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने की विशेष सामग्री उपलब्ध है. फिर भी हमें आपके सुझाव की अपेक्षा रहती है. आप किसी भी वक़्त अपनी राय-सुझाव दे सकते हैं. इन पहल से ही हमारा वार्ता टाइम्स सफल हो रहा है.
धन्यवाद!
ये भी देखें: https://www.vartatimes.co.in/p/about-us_9.html
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!