![]() |
फाइल फ़ोटो- सुपर स्टार अमिताभ बच्चन |
Big B Amitabh Bachchan: सुपर स्टार अमिताभ बच्चन यानी बिग बी. क्या आपको पता है कि एक बार बिग बी का अपहरण हो गया था. दरअसल, 70 के दशक में अमिताभ बच्चन फिल्मों में अपने एक्शन सीन के लिए जाने जाते थे. बॉलीवुड के एंग्री मैन का दर्जा भी उन्हें मिला है.
हाल ही ये खबर सामने आई है कि एक बार बिग बी अमेरिका के बोस्टन गए थे. वहां 6 लड़कों की गैंग ने उनको किडनैप कर लिया था. बाद में उन गुंडों ने उनका
ब्रीफकेस छीन लिया, जिसमें पैसे और उनका पासपोर्ट था. इस
दौरान उनकी मदद करने वाला भी कोई नहीं था.
साल 2001 में अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा
किया था. आज यह इंटरव्यू फिर सुर्खियों में हैं. अमिताभ बच्चन ने इस इंटरव्यू में
खुलासा किया था कि एक बार वो बोस्टन गए थे. वहां पर एक दिन होटल की लॉबी के बाहर 6 लड़कों की गैंग ने उनके ऊपर पेंट फेंक दिया था. इसके बाद उन लड़कों ने
मदद करने का नाटक किया और जैकेट साफ करने के बहाने उनको किडनैप कर लिया. बाद में
उनका ब्रीफकेस छीन लिया और भाग गए. उनके ब्रीफकेस में कुछ दस्तावेज, पासपोर्ट और कुछ पैसे थे. इस पल वो बिल्कुल असहाय महसूस कर रहे थे,
क्योंकि उनकी मदद करने वाला कोई भी नहीं था. जब ये घटना हुई,
तब भारत में बिग बी को एक सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता था. भारत समेत
दुनिया में भी उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी थी.
बता दें कि, इस इंटरव्यू में बिग बी ने बताया था कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन बोस्टन
कॉलेज पढ़ने गए थे, ताकि इंडिया वापस आकर प्रोडक्शन हाउस ABCL
में उनकी मदद कर सकें. इस दौरान उनका परिवार आर्थिक परेशानियों से
भी जूझ रहा था. वजह ये थी कि ABCL में बनी फिल्में लगातार
फ्लॉप हो रही थीं, जिस वजह से बिग बी 90 करोड़ के कर्ज में डूब गए थे और दिवालिया हो गए थे. कंपनी के फंड के लिए
उन्हें अपने बंगले प्रतीक्षा को भी गिरवी रखना पड़ा था. लोग कर्ज मांगने के लिए
उनके घर के बाहर आ जाते थे, धमकियां भी देते थे. इस खराब
हालात से उबरने में यश चोपड़ा ने उनकी मदद की थी. उन्होंने बिग बी को फिल्म
मोहब्बतें में काम किया था, जिससे उन्होंने फिल्मों में
दोबारा कमबैक किया था. इसके बाद टीवी शो KBC में नजर आए. इस
शो के 85 एपिसोड के लिए उन्हें 15 करोड़
रुपए मिले थे.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!