![]() |
फाइल फोटो: आईपीएस दिव्या तंवर, हरियाणा |
IPS Divya Tanwar Story: अगर आप भी UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं तो यह वीडियो आपके लिए बेहद खास है. बता दें कि, यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. प्रतिवर्ष IAS, IPS और IFS अधिकारी बनने के लिए लाखों उम्मीदवार UPSC CSE के लिए आवेदन करते हैं. इस दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. फिर भी, कुछ ही उम्मीदवार इस हाई-प्रोफाइल परीक्षा को पास कर अधिकारी बनते हैं. उन्हें उनके सपनों को मुक्कमल करने के लिए कड़ी मसक्कत करना होता है.
प्रथम प्रयास में मिली सफलता
फिर भी, कई मुश्किलों का सामना करने के बाद दिव्या तंवर आईपीएस का पद हासिल कीं. अब आप सोचेंगे कि कौन है आईपीएस दिव्या तंवर? दरअसल, वह 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 438 हासिल की. खास बात तो यह है कि प्रथम प्रयास में ही उन्होंने महज 21 बरस में परीक्षा पास की.
सरकारी स्कूल में पढ़ती थीं दिव्या
बता दें कि, आईपीएस दिव्या तंवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ से ताल्लुक रखती हैं. शुरूआत में उनकी पढ़ाई होम टाउन के सरकारी स्कूलों में हुई. लेकिन, बाद में अपने मेहनत के बलबूते नवोदय विद्यालय महेंद्रगढ़ में स्थान हासिल कर ली. फिर विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. ग्रेजुएशन के बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके बाद केवल 18 महीने तक तैयारी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुई.
बचपन में ही उठ गया सर से पिता का साया
आईपीएस दिव्या तंवर का पूरा जीवन संघर्ष में गुजरा है. उनके घर की आर्थिक स्थिति दयनीय थी. साल 2011 में उनके सिर से पिता का साया भी उठ गया था. खैर वह बचपन से पढ़ाई में होशियार थीं और मां बबिता तंवर का भरपूर समर्थन था. ऐसे में उनके पास मां की प्रेरणा के अलावा और कुछ भी नहीं था. खुद के मेहनत से वह यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली. बाद में, मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन सोर्सेज की मदद ली.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!