![]() |
फोटो कैप्शन: हनुमान जी की आरती करते श्रद्धालु |
Giridih News Today: गिरिडीह सदर प्रखंड के विभिन्न इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS),
विश्व हिन्दू परिषद (VHP) व बजरंग दल द्वारा
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में
श्रधालु शामिल हुए. उन्होंने प्रभु श्रीराम और हनुमान के जयकारों से वातावरण
भक्तिमय बना दिया. गौरतलब है कि गिरिडीह जिला अंतर्गत कोवाड़ मोड़, धनयडीह, उनद्रो, बुढ़ियाटांड,
अलगुंदा, मदनपुर, बाघमारा
स्थित हनुमान मंदिर में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया.
ये भी देखें- बजरंग दल कैसे बना सनातन हिन्दू का कवच? जानिए..
बता दें कि, मंगलवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर
बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने देर रात तक हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके
पश्चात भगवान श्री हनुमान की आरती उतारी गई. इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला
संयोजक संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि धर्म समाज को एकजुट करने का एक सर्वोत्तम
माध्यम है. समाज कल्याण के लिए एकजुट होना बेहद जरूरी है. उन्होंने सभी कार्यकर्ता
से समाजसेवा करने का गुजारिश किया.
इस दौरान RSS राजकुमार, दयानंद तिवारी,
दिनेश विश्वकर्मा, बैजनाथ विश्वकर्मा, नितेश यादव, संजय यादव, पंकज
वर्मा, खोसलाल महतो, परमेश्वर, तेजलाल मंडल, अशोक मंडल, पिंटू,
बिनोद, धीरज वर्मा, जितेंद्र
शर्मा, गणेश भदानी, गणेश विश्वकर्मा,
अशोक साहू, किशोरी राम, विक्की
राणा, अजय विश्वकर्मा, सोनू यादव,
शंकर पंडित, अमित राणा, नीरज
राणा, सुभाष प्रसाद वर्मा, नरेश वर्मा,
दिनेश वर्मा, मनोज वर्मा, अरुण, बबलू वर्मा, संजय शर्मा,
चंदन वर्मा, कृष्णा वर्मा, धीरज वर्मा, राजनंदन शर्मा, कृष्ण
कुमार, संजीत, सूरज, प्रकाश, प्रयाग शर्मा समेत सैकड़ों सनातन समर्थक
कार्यक्रम में मौजूद रहे.
कैसे छाया ‘बजरंग बली’ का मुद्दा ?
दरअसल, कर्णाटक में 10 मई यानी बुधवार को वोटिंग होनी है. इस
बीच मंगलवार के दिन विभिन्न संगठनों के सनातनी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. खैर
कई जगह पर इसे रोक दी गई तो कई विशेष स्थानों पर 144 का हवाला देते हुए प्रशासन ने
रोकने की कोशिश की. अब बात करें ‘बजरंग बली’ का मुद्दा की तो कर्णाटक से ही चर्चा
में आई. क्योंकि, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दावा किया
कि राज्य में सरकार में आते ही धर्मं के आधार पर नफरत फैलाने वाली संगठनों पर बैन
लगाएगी. जिसमें मुख्य रूप से बजरंग दल का नाम शामिल है. इस बयान पर करारा जवाब
देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कांग्रेस पर हमलावर हो गये.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!