Top News

SLIMC द्वारा चयनित लैंपस संचालकों को मिला CSC संचालन का प्रशिक्षण

गिरिडीह : केंद्रीय प्रायोजित योजना अंतर्गत कंप्यूटराइजेशन का पैक्स अंतर्गत SLIMC द्वारा चयनित लैंपस समितियों के पद धारकों को सीएससी संचालन संबंधी  प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पायोनियर कंप्यूटर सेंटर में किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सीएससी प्रबंधक रूपेश कुमार, रमेश कुमार, पप्पू कुमार  के द्वारा किया गया.

बता दें कि, यह कार्यशाला सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड एवं नेशनल काउंसिल फॉर कोऑपरेटिव ट्रेंनिंग फॉर पैक्स (
NCCT) के संयुक्त संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण चयनित लैंप्स समितियां के पद धारकों द्वारा लैंप्स से सीएससी सेवाओं का  बेहतर संचालन  कर उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु आयोजित किया गया. ताकि, लैंप्स संचालकों का आर्थिक उन्नयन हो सके एवं क्षेत्र के आम जनों को अत्यधिक सरकारी एवं अन्य सेवा प्रदान किया जा सके. 

सभी प्रतिभागियों के लैंपस का सोशल मीडिया अकाउंट बनवाया केंद्र सेवाएं, गवर्नमेंट तो सिटीजन सेवाओं, बिजनेस टू सिटिजन सेवा, फाइनेंशियल इंक्लूजन सेवा (बैंकिंग, बीमा, पेंशन, डीजीपे) स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि सेवाएं, ग्रामीण स्टोर सेवाओं न्यायिक सेवा, ट्रैवल एंड टूरिज्म सेवा एजुकेशन एवं स्किल सेवा तथा मिशन कर्मयोगी संबंधी विशेष जानकारी दी गई. कार्यशाला में सेनादोनी पंचायत समिति सह मास्टर VLE दीपक राम ने डिजिटल सेवा के पोर्टल की सारी सेवाओं के बारे में जानकारी दी. मौके पर SLIMC द्वारा चयनित लैंप्स संचालक उपस्थित थे.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने