Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस व सपा समेत दूसरी पार्टियों ने कई फिल्मी सितारों को मैदान में उतारा. इसमें किसी की जीत हुई तो किसी की हार. काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने पूरे चुनाव भर बिहार का राजनीतिक माहौल गरमाये रखा. भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने पवन सिंह ने मजबूती से लड़ाई लड़ी. आलम यह रहा कि एनडीए उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से तीसरे नंबर पर चले गये. बिहार से लेकर यूपी और दिल्ली तक भोजपुरी स्टार चुनाव में उतरे. इनकी चर्चा पूरे देश में हुई. भोजपुरी स्टारों के चुनाव में उतरने का सिलसिला नया नहीं है. चुनाव दर चुनाव हुए और भोजपुरी स्टारों का भी दल बदलता रहा. 80 के दशक में भोजपुरी फिल्मों के बड़े अभिनेता कुणाल भी भाग्य आजमा चुके हैं. उनको जीत हासिल नहीं हुई थी.
काजल निषाद व निरहुआ ने बटोरीं सुर्खियां
गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार काजल निषाद जीतने में सफल नहीं रहीं. आजमगढ़ से भाजपा उम्मीदवार दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ की भी मात हुई है. मगर, इन दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. मीडिया का ध्यान खींचा. इनके प्रचार करने का तरीका लोगों को खूब पसंद आया. निरहुआ एक बार संसद पहुंच चुके हैं. आजमगढ़ में उप चुनाव में उन्होंने अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को मात दी थी. धर्मेंद्र ने निरहुआ को हराकर इस सीट पर फिर दबइदबा बना लिया है.पार्टी बदलने के बाद चमके मनोज तिवारी व रवि किशन
भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने वर्ष 2009 में गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा. उनको जीत हासिल नहीं हुई. इसके बाद वर्ष 2014 में मनोज तिवारी ने दिल्ली से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा. वे इस बार जीत की हैट्रिक लगा रहे हैं. रवि किशन भी पहला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लड़े थे. उनकी मात हुई थी. भाजपा में आने के बाद रविकिशन को जीत मिली.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!