Akshara Studio Patna: पटना में भोजपुरी
अदाकारा अक्षरा सिंह ने Akshara's Studio का शुभारंभ कीं. उन्होंने
कहा कि यह ब्यूटी स्टूडियो बिहार में फैशन की दुनिया को नया दिशा देगा. इसमें
नेल्स एक्सटेंशन, माइक्रो ब्लेडिंग, और
आईलैशेस एक्सटेंशन के लिए विशेष विकल्प हैं. हमारा लक्ष्य है बिहार, झारखंड, और यूपी में बेहतर सेवाएं प्रदान करना.
![]() |
Akshra Studio: शुभारंभ में अपने पिता के संग अक्षरा सिंह |
Akshara Studio Patna: मंगलवार को फ्रेजर रोड स्थित डुमरांव प्लेस में ‘अक्षरा
स्टूडियो’ का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन करने खुद
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि सुंदरता व्यक्ति की आत्मा पर
प्रभाव डालती है। दरअसल, यह व्यक्ति के अंदर आत्मा की तह में
आनंद और सुख का अहसास कराता है। हमने इसकी शुरुआत पटना से की है ताकि बिहार के लोग
इस खूबसूरती को महसूस करें और उनमें आत्मविश्वास पैदा हो। यहां, नेल एक्सटेंशन, माइक्रो ब्लेडिंग और आईलैश एक्सटेंशन
के बेहतर विकल्प होंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जल्द ही बॉलीवुड में आने
की बात भी कही।
अक्षरा के सफलता का वर्णन करना कठिन
मौके पर अक्षरा के पिता बिपिन सिंह ने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. इसकी
सफलता का वर्णन करना कठिन है. वह एक फाइटर की तरह मुश्किलों का सामना करती हैं.
इसके भरीरथ प्रयास की सराहना करता हूं. उन्होंने पार्लर का जिक्र करते हुए कहा कि
अक्षरा ने बिहार के लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन सुविधाएं उपलब्ध कराने के
लिए इसकी शुरुआत की है. यहां आपको मीडियम रेंज में प्रॉपर नेल आर्ट की अच्छी
सुविधा मिलेगी. साथ ही काम करने वाले सभी लोग पटना के ही हैं. उन्हें एक्सपर्ट से
ट्रेनिंग दिया जायेगा. ताकि, दिल्ली-मुंबई जैसी सुविधाएं
यहां भी मिल सकें. भविष्य में इस स्टूडियो को बिहार, झारखंड
व यूपी में स्थापित करना हमारा लक्ष्य है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!