देश में डिजिटल युग की शुरुआत से तो आप वाकिफ ही होंगे. दरअसल, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसपर जोर-शोर से काम कर रही है. लगातार कई योजनाएं आप सभी के लिए लागू की गई. लेकिन इस बार देश के बच्चों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि इससे पढ़ाई और शिक्षा के स्तर को सुधारने में सहूलियत होगी. यह पहल CSC के द्वारा ली गई है.
बता दें, गिरिडीह जिले के सेनादोनी पंचायत में प्रज्ञा केन्द्र संचालक सह पंचायत समिति सदस्य दीपक चंद्रवंशी ने शिक्षा व डिजिटल इंडिया पर जोर देते हुए CSC बाल विद्यालय का शुभारंभ बीते बुधवार के दिन किया. इसके मुख्य अतिथि अशोक देव थे. उन्हें पुष्प माला का भेंट देकर स्वागत किया गया. जिसके बाद उन्होंने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया. उस दौरान उन्होंने कहा बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण साधन है. ऐसे में यह डिजिटल स्कूल काफी मददगार साबित होगी. इसमें शिक्षक के बिना ही फ्री में शिक्षा दी जाएगी.
ये भी देखें-
मिलिए झारखंड के युवा पंचायत समिति सदस्य से, सुनिए उनकी जुबानी!
समारोह में दीपक चंद्रवंशी ने बताया यह पंचायत का पहला प्री प्ले डिजिटल
स्कूल है जिसमें 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क नामांकन लिया जाएगा. साथ ही गरीब परिवार से
आने वाले बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की सुविधा उपलब्ध की जाएगी. दरअसल, 3 से 6 वर्ष के बच्चों में पढ़ाई करने व अपने
अभिनय को निखारने की जिज्ञासा ज्यादा होती है. परंतु उनके पास पर्याप्त साधन नहीं
होती है. इस वजह से ग्रामीण बच्चे अपने भविष्य को उज्ज्वल नहीं बना पाते हैं. ऐसे
में डिजिटल स्कूल उनके लिए वरदान साबित होगी. गैरतलब है
कि ग्रामीण बच्चों के लिए देशभर में CSC बाल
विद्यालय की शुरुआत हो रही है. यह एक अच्छी पहल है.
ये भी देखें-
बिहार के CM डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को लेकर खास बातचीत, वहीं गांव के विकास पर भी उठा सवाल
इस मौके पर समारोह में सत्येन्द्र कुमार देव (समाजसेवी), आनंद देव, पंकज वर्मा, राजकुमार वर्मा, उदय शंकर मंडल, विशनाथ यादव, राहुल देव, रामजी गोप, रिंकू यादव, नीतू कुमारी, दीपक मंडल समेत कई मौजूद रहे.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!