झारखंड में अभिनय की कमी नहीं रह गई है. यहां से
तरह-तरह के लोग बाहर आ रहे हैं और अपने मेहनत की वजह से विश्वभर में अपना परचम
लहरा रहे हैं. दरअसल, रामगढ़ जिले के सतीश मुंडा ने
मुंबई में फिल्म डायरेक्ट कर उसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का सपना पूरा किया है.
यह पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है. बता दें, इस फिल्म को
आप कल यानी शुक्रवार से देशभर के सिनेमाघरों में देख सकेंगे. वहीं, राजधानी रांची की बात करें तो यहां भी दो मल्टीप्लेक्स में देखी जा सकती
है. इसकी जानकारी चक्की फिल्म के डायरेक्टर सतीश मुंडा ने आज रांची प्रेस क्लब में
प्रेस वार्ता के दौरान दी.
गौरतलब है कि राजधानी रांची में फन सिनेमा व
पीवीआर में फिल्म देखी जा सकती है. यह फिल्म आम लोगों से जुड़ी हुई है. बता दें, फिल्म में विजय नाम का एक किरदार है. वह बिजली विभाग की ओर से दिए गए गलत
बिल के भुगतान और फिर उसे ठीक कराने के लिए जिस तरह से सरकारी व्यवस्था की चक्की
में पिसता है, उसे दिखाया गया है. बातचीत के क्रम में झारखंड
के जानेमाने वरिष्ठ फिल्मकार मेघनाथ ने कहा कि यह बेहतरीन फिल्म है. छोटे से शहर
से निकले हुए लड़के ने जिस तरह से फिल्म के माध्यम से अपनी बात रखी है वह सराहनीय
है. लोगों को इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए.
मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘चक्की’ के निर्देशक सतीश मुंडा हैं. यह झारखंड के रामगढ़ जिले के
रहने वाले हैं. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सतीश मुंडा इसी फिल्म के साथ
बतौर डायरेक्टर डेब्यू भी कर रहे हैं. इन्होंनें रांची के मारवाड़ी कॉलेज से कॉमर्स
में बैचलर फिर बीआईटी मेसरा से मार्केटिंग में एमबीए करने के बाद फिल्म एंड
टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से साल 2016 में डाइरेक्शन की पढाई पूरी की
है. इसके बाद में मुंबई में रहकर फिल्मी दुनिया में खुद को स्थापित करने में लगे
हुए हैं.
इस फिल्म के स्टारकास्ट राहुल भट्ट और मराठी
फिल्मों की सुपरस्टार प्रिया बापट हैं. फिल्म 'चक्की' शुक्रवार से देशभर के सिनेमाघरों में देखी जा सकती है. इस फिल्म को
निंदरवाल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले भरत निंदरवाल ने इस फिल्म का
निर्माण किया है. शिलादित्य बोरा के प्लाटून डिस्ट्रिब्यूशन द्वारा इस फिल्म का
वितरण किया जाएगा. मालूम हो कि 'ओह! माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी चर्चित
फिल्में बना चुके निर्देशक उमेश शुक्ला इस फिल्म
के प्रजेंटर हैं.
इनपुट: प्रभात खबर
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!