
Ranchi News Today: देशभर में ‘बजरंग दल’ का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि, 10 मई को कर्णाटक में चुनाव भी होना है. ऐसे में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि राज्य में सरकार में आते ही धर्मं के आधार पर नफरत फैलाने वाली संगठनों पर बैन लगाएगी. जिसमें मुख्य रूप से बजरंग दल का नाम शामिल है. इससे प्रभावित होकर विश्व हिंदू परिषद के आवाहन पर देशव्यापी 'कुमति निवार सुमति के संगी' के तहत विहिप के युवा संगठन बजरंग दल रांची सहित पूरे प्रांत में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती के माध्यम से हनुमत शक्ति जागरण कर व्यापक जन-जागरण किया.
ये भी देखें- जिले में सनातन समर्थकों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन, श्रधालुओं की उमड़ी भीड़
बता दें कि, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत
मंत्री डॉ. वीरेंद्र साहू ने बताया कि बजरंग दल का स्थापना सनातन हिंदू समाज को
सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया है. यह संगठन देश भर में लाखों की संख्या में
गौ-रक्षा, हिन्दू कन्या रक्षा, रक्त
दान, मठ-मंदिर व धर्मांतरण रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा
कार्यों में लगा है. बजरंग दल सदैव सनातन हिंदू समाज का कवच के रूप में खड़ा रहता
है. इसपर कांग्रेस व अन्य देश विरोधी संगठन को सद्बुद्धि देने हेतु राज्य के 5,000
मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ की.
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू
परिषद के प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश
केसरी, महानगर सह मंत्री विश्वरंजन कुमार, हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, निशांत
यादव, जीत सिंह, अशोक पांडेय, आशीष, सुनील साहू हेमसिंह, आशीष
शर्मा, उज्जवल केसरी, अरविंद गुप्ता,
शशिकांत तिवारी, अजीत मिश्रा, ऋषभ सिंह, अमित अग्रवाल, प्रीतम
सिंह मुन्ना मनीष केसरी, पहलाद बिट्टू, दिव्या परमार, विक्की सिंह समेत सैकड़ों
कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!