Top News

पिता की प्रेरणा से सेनादोनी की बेटी को मिली नीट में सफलता, बताई सफलता के मूलमंत्र

NTA NEET UG Result 2023: एनटीए ने मंगलवार देर शाम को नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में रांची की राखी कुमारी झारखंड टॉपर बनीं हैं. उन्हें ऑल इंडिया लेवल पर 149वीं रैंकिंग हासिल हुई है. देशभर की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 20.38 लाख उम्मीद्वार शामिल हुए थे. इनमें 11.45 लाख ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है.

Attribution: Anjali Deo, AIR-22923, NEET 2023

NEET UG Senadoni Result 2023: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की गई नीट-यूजी का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया. देश की सबसे बड़ी परीक्षा में सेनादोनी की अंजली देव को भी सफलता प्राप्त हुई है. उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 22923वीं रैंक हासिल की हैं. उनकी स्कूलिंग धनबाद पब्लिक स्कूल से हुई है. साल 2018 में  उन्होंने 12वीं पास किया था. हालांकि, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट कट-ऑफ 2023 ऊपर है. इस बार 720-137 पहुंच गई है, जबकि पिछले वर्ष यह 715-117 थी.

पिता चाहते थे डॉक्टर बनूं

धनबाद के गोल इंस्टीट्यूट
(Goal Institute) के क्लासरूम छात्रा रही अंजली देव को नीट-यूजी की परीक्षा में सफलता मिली है. अंजली बताती हैं कि पापा एलआईसी एजेंट हैं और मां बिहार में सरकारी टीचर हैं. साथ ही, भैया इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. तो पिताजी मुझे डॉक्टर बनने के लिए प्ररित करते थे. इसीलिए मैंने बॉयलोजी ली. क्योंकि, पिताजी काफी मेहनत करते थे. मेरे लिए इंस्पीरेशन भी वही हैं. मैं खुद को रिफ्रेश रहने के लिए उनके साथ ही समय बिताती हूं. इससे अटेंशन व खुशी दोनों एक साथ मिलती है.

एकाग्र व प्रतिदिन की पढ़ाई से मिली सफलता

मेरा मानना है जब तक हम शांत होकर पढ़ाई नहीं करेंगे तब तक एकाग्रता नहीं आती है. सफलता के लिए हार्ड-वर्क के साथ-साथ नियमितता और अनुशासन को जरूरी मानती हूं. रात को सोने से पहले ये तय कर लेती थीं कि मुझे अगले दिन क्या पढ़ना है. उसके बाद उसे पूरा भी करती थी. जितना भी पढ़ती थी पूरे मन से व प्रतिदिन 8-9 घंटे पढ़ती थी. मैनें कक्षा दसवीं में 9.2
CGPA स्कोर की, इसके साथ ही 12वीं में 78 पर्सेन्ट स्कोर की थीं.

ये हैं सफलता के मूलमंत्र

आधुनिक जीवन में सोशल मीडिया और स्मार्टफोन का उपयोग काफी हद तक बढ़ गया है. लेकिन यह आपके पढ़ाई और करियर दोनों पर असर डाल सकता है. सोशल मीडिया का उपयोग बहुत समय ले जाता है और ध्यान को भटका सकता है
, जिससे पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. स्मार्टफोन भी आपके ध्यान को टुकड़ों में बांट सकता है. एक बार इसकी लत लग जाये तो आप इससे दूर नहीं हो सकते हैं. इसलिए, सोशल मीडिया और स्मार्टफोन से दूर रहकर ही आप ऐसी कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. मैं खुद चार साल तक कोचिंग ली और स्मार्टफोन का उपयोग भी सीमित समय तक करती थी.

झारखंड से 17899 विद्यार्थी सफल

गौरतलब है कि, नीट में इस वर्ष झारखंड से 29,135 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 17899 सफल रहे. वहीं, पिछले साल की बात करें तो झारखंड से 15154 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल रहे थे. इस बार यूपी से सर्वाधिक 1.39 लाख परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है. वहीं दिल्ली के 39 हजार से अधिक छात्र पास हुए. कुल 20.38 लाख में से 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने