Top News

खुशखबरी! झारखंड में कल से इन शहरों के लिए उपलब्ध होगी Air Ambulance, इतना होगा किराया..

Jharkhand News: राज्य में जरूरतमंदों के लिए एयर एंबुलेंस की सेवाएं अब आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी. झारखंड की सरकार ने इसकी पहली है. पहले गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रांची से किसी दूसरे शहर में ले जाने की जरूरत होती थी तो एयर एंबुलेंस दिल्ली या अन्य जगहों से मंगाई जाती थी. इसमें छह से सात घंटे लग जाते थे. परंतु, अब तत्काल सेवा उपलब्ध हो सकेगी. राज्य सरकार यह सुविधा 28 अप्रैल से शुरू करने वाली है.

ऐसा होता है एयर एम्बुलेंस
सबसे पहले आपको ये बता दें कि आखिर एयर एंबुलेंस होती क्या है? तो यह भी एक आम एंबुलेंस का ही काम करती है. लेकिन इसमें कार की जगह हेलीकॉप्टर या छोटी एयरक्राफ्ट होती है. इसके जरिए मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाता है. एयर एंबुलेंस में मरीज के लाइफ सपोर्ट के तमाम सिस्टम होते हैं. इनके अलावा डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी एयर एंबुलेंस में मरीज की मदद के लिए रहते हैं.


इन शहरों के लिए उपलब्ध होगी सुविधा
सीएम हेमंत सोरेन
28 अप्रैल को एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करेंगे. ये सेवाएं रांची के अलावा देवघर, बोकारो, जमशेदपुर, दुमका, धनबाद और गिरिडीह एयरपोर्ट से उपलब्ध होंगी. रांची से चंडीगढ़, रांची से पटना आदि शहरों के लिए एक लाख दस हजार रूपये प्रतिघंटे की दर पर एयर एंबुलेंस हायर की जा सकेगी. रांची से दिल्ली के लिए एयर एंबुलेंस का किराया पांच लाख तय किया गया है. जबकि मुंबई के लिए किराया सात लाख रुपए होगा. रांची से चेन्नई के लिए 8 लाख चुकाना होगा. इसी तरह रांची से कोलकाता के लिए तीन लाख और रांची से बनारस के लिए साढ़े तीन लाख रुपए चुकाने होंगे.

यहां से मिलेगी आपको इसकी सुविधा
नागर विमानन विभाग के एयर एंबुलेंस रांची के स्टेट हैंगर में रहेंगे. विभिन्न जिलों के मरीज नागर विमानन विभाग या संबंधित जिलों के उपायुक्त से संपर्क करेंगे. मरीजों के परिजन के आग्रह पर तीन घंटे के अंदर ही सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी. यह सुविधा सातों दिन
24 घंटे उपलब्ध होगी. सरकार ने इसके लिए दो नंबर भी जारी किए हैं. ये नंबर हैं +91 8210594073 और 0651-4665515.

 

 

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने