Top News

दिवाली का उपहार: झारखंड के 272 सहित 75,226 को एक साथ मिले नियुक्ति पत्र; 10 लाख को मिलेगा नौकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले की शुरुआत की. आयोजन के पहले फेज में रांची सहित 50 स्थानों पर एक साथ 75,226 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. इसमें झारखंड के 272 युवा शामिल हैं. इन युवाओं को केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में नियुक्ति मिली है. इनमें ग्रुप ए और बी (राजपत्रित) के अलावा ग्रुप बी (गैर राजपत्रित) और सी के पद भी हैं. इनका चयन मंत्रालयों ने सीधे किया है या यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड से हुआ है. मालूम हो जून में पीएम मोदी ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने और विभिन्न मंत्रालयों से डेढ़ साल में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा था. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं.

स्वरोजगार अभियान में रोजगार मेले की कड़ी
पीएम मोदी ने कहा
, आज अहम दिन है. बीते 8 वर्षों में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें रोजगार मेले की कड़ी जुड़ी है. केंद्र सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने को लेकर कई मोर्चों पर काम कर रही है. विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं.

भारत 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था
पीएम मोदी ने कहा कि देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है. इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं. आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है.

कांग्रेस ने कहाः 'इवेंटबाजी'
कांग्रेस ने रोजगार मेले को इवेंटबाजी बताया. पार्टी ने पूछा है कि 16 करोड़ नौकरी देने का वादा कब पूरा होगा. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, पीएम ने सत्ता में आने पर हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया गया.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने