Top News

DSPMU के कुलपति ने पुस्तक का किया विमोचन, इन छात्रों को मिलेगा विशेष फायदा

DSPMU: राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने सोमवार को पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर कुलपति ने बताया कि यह पुस्तक फ्यूचरिस्टिक ट्रेंड्स इन कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजीज एंड डाटा साइंसेज (Futuristic Trends in Computing Technologies And Data Sciences) की है, जो कंप्यूटर के विद्यार्थियों के लिए संसिद्धि साबित होगी. उन्हें नई तकनीकों की जानकारी रखना बेहद महत्वपूर्ण है. विश्वविद्यालय के कंप्यूटर, परीक्षा व आईटी विभाग के शिक्षकों की पहल सराहनीय है. कंप्यूटर के छात्रों को इससे विशेष फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- 
इंडियन आइडल वाले दिवस नायक अब करते हैं पेंटिंग, जानें उनके संघर्ष की कहानी

बता दें कि, आईआईपी प्रोसीडिंग्स के तहत पुस्तक को प्रकाशित किया गया. जिसमें कंप्यूटर के नई तकनीकों और उससे  संबंधित तथ्यों की  चर्चा विस्तारपूर्वक की गई है. इसके  विभिन्न अध्यायों के लेखन में विश्वविद्यालय के सीए  एवं आईटी विभाग के डॉ. राहुल देव साह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. आई. एन. साहू, डॉ. राजेंद्र कुमार महतो, डॉ. सैयद जाफर अब्बास, डॉ. अमित आलोक हेरेंज और अंचल कुमारी का  महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस दौरान कुलसचिव डॉ. नमिता सिंह, वित्त पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार मिश्रा समेत कई मौजूद रहे.

 

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने