Top News

Indian Idol वाले Diwas Nayak अब करते हैं पेंटिंग, जानें उनके संघर्ष की कहानी

Photo- Diwas Nayak & Buddha Painting । Attribution- Google
Indian Idol Diwas Nayak Story: कहावत भी क्या खूब कही गई है कि, कला परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती. क्योंकि, सच्ची लगन से की गई साधना हुनर को मुकाम तक पहुंचा ही देती है. इसी का उदाहरण हैं झारखंड के रामगढ़ के दिवस नायक. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद अपने सपनों को साकार किया. वह इंडियन आइडल पर एक स्टार बने, जो भारत में प्रतिष्ठित गायन प्रतियोगिता शो में से एक है.

दरअसल, 26 वर्षीय दिवस नायक 9 साल पहले अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने गांव को छोड़कर मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने जेजे स्कूल की कैंटीन में बर्तन धोने और सब्जी काटने का काम किया. लेकिन, तकदीर ने कुछ और ही लिख रखा था. क्योंकि, उन्हें तो सिंगिंग स्टार बनना था. उन्हें इंडियन आइडल टैलेंट शो के लिए चुना गया. वह शीर्ष 30 प्रतियोगियों के चुनिंदा समूह में पहुंचे. नायक बताते हैं कि वह बहुत ही गरीब परिवार से हैं. उनके माता-पिता सिलाई कर किसी तरह घर चलाते हैं.

आज हम आपको इस शख्स के बारे में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि
, इनके पास केवल गायकी का ही हुनर नहीं है. ये इंडियन आइडल से बाहर होने के बाद अपनी रुचि पेंटिंग की ओर ले गये. और कहा जाता है न कि अगर आपके इरादे नेक हों और आपके अंदर अंत तक लड़ने का जज्बा हो तो कुछ भी संभव है. नायक अपने चित्रकारी के हुनर को तराशने लगे और आज उनकी बनाई पेंटंग न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी बिक रही है. वह इंटरनेशनल चित्रकार बनना चाहते हैं. उनकी पेंटिग दिवस आर्ट के नाम से जानी जाती है. नायक, दिवस आर्ट के नाम से चेन्नई, शिमला, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.

बता दें कि
, वह अब तक 10,000 से अधिक पेंटिंग्स बना चुके हैं. उनकी बनायी गौतम बुद्ध की पेंटिंग अमेरिका में 1200 डॉलर में बिकी है, जो अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग है. अमेरिका में ही यीशू की पेंटिंग 600 डॉलर और भगवान कृष्णा की पेंटिंग 450 डॉलर में बिकी. दिवस के कार्यों को इंस्टाग्राम पर दिवस आर्ट के नाम से भी देखा जा सकता है. दिवस नायक मुंबई के जुहू बीच में लाइव स्केच प्रोग्राम भी करते हैं. वह 15 मिनट में लोगों का हु-ब-हू स्केच बना कर दे देते हैं. यहां उनसे अपनी पेंटिंग बनवाने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने