रामगढ़: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच सड़क सुरक्षा आज के समय की जरूरत है। इसे लेकर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल एनटीएस बरकाकाना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के डीटीओ बिजय कुमार ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में रामगढ़ के डीटीओ विधान चंद्र चौधरी तथा डीएसपी रामगढ़, हेडक्वार्टर संजीव मिश्रा ने भी बातें रखी। कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल एनटीएस बरकाकाना की प्रिंसिपल डॉ. उर्मिला सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर बात की।
बता दें कि, सबसे पहले गणमान्य अतिथियों को डीएवी जोन डी के प्राचार्यों तथा शिक्षकों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी उर्मिला सिंह ने स्वागत वक्तव्य में सड़क सुरक्षा की आवश्यकता एवं स्कूल बस के चालकों एवं बच्चों के लिए इसके महत्व को स्पष्ट किया।
वहीं, डीटीओ हजारीबाग ने ऑडियो विजुअल प्रस्तुति के जरिए सड़क सुरक्षा की बारीकियां समझाईं। इस अवसर पर रामगढ़ की टीम की ओर से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में नशा करके गाड़ी चलाने के दुष्परिणाम को मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया। इसके बाद डीटीओ, हजारीबाग बिजय कुमार ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें सभागार में उपस्थित लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रश्नों के उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान डीएवी स्कूल के बस चालक भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!