Top News

Jharkhand IPS Transfer: झारखंड में 7 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

सार: झारखंड में पुलिस अधिकारियों का तबादला होने की घोषणा हुई है. जिसमें सात आईपीएस रैंक के अधिकारियों को अलग-अलग जिले का कमान सौंपा गया है. हालांकिं, इससे उन्हें नये क्षेत्रों में नई ऊर्जा के साथ काम करने का मौका मिला.
Source: Jharkhand Police

Jharkhand IPS Transfer: झारखंड पुलिस में सात आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले का एलान किया गया है। घोषणा के मुताबिक, सात आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में कमान सौंपा गया है। हालांकि, यह तबादला उनके क्षेत्रों में नई ऊर्जा के साथ काम करने का मौका प्रदान करता है।

इस तबादले के अनुसार, लंबे समय से रांची में ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत रहने वाले एसपी नौशाद आलम को तबादला साहेबगंज जिले के एसपी के रूप में किया गया है। वहीं, प्रियदर्शी आलोक को बोकारो, अजित पीटर डुंगडुंग को देवघर, रिष्मा रमेशन को पलामू, दीपक कुमार को गिरिडीह, डॉ. बिमल कुमार को सरायकेला खरसांवा और पीतांबर सिंह को दुमका एसपी का कमान सौंपा गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट-
नौशाद आलम : ग्रामीण एसपी रांची से एसपी साहिबगंज ।
प्रियदर्शी आलोक : जैप-3 गोविंदपुर समादेष्टा से एसपी बोकारो।
अजीत पीटर डुंगडुंग : एसपी झारखंड जगुआर से एसपी देवघर।
रीष्मा रमेशन : ग्रामीण एसपी धनबाद से एसपी पलामू।
दीपक कुमार शर्मा : सीनियर डीएसपी से नव प्रोन्नत होकर एसपी गिरिडीह।
डा. विमल कुमार : सीनियर डीएसपी से नव प्रोन्नत होकर एसपी सरायकेला-खरसांवा।
पीतांबर सिंह खेरवार : सीनियर डीएसपी से नव प्रोन्नत होकर एसपी दुमका।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने