Twitter Launches New Logo: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को बदलकर नया लोगो बनाने का
ऐलान किया है. इसके साथ ही, उन्होंने ट्विटर के यूआरएल में
भी बदलाव किया जिससे ट्विटर का नया यूआरएल X.com होगा. ट्विटर के बैंकिंग, डिजिटल
शॉपिंग, क्रेडिट
और लोन से जुड़े बिजनेस में उसने एक सफल प्लेटफॉर्म बनाया था. हालांकि, इन सभी प्रयासों के बावजूद
ट्विटर का ऐड रेवेन्यू 50% घट गया है.
![]() |
Photo: Google । Twitter Logo Bird & X |
लोगो के बदलाव होने के पीछे की वजह
ट्विटर लोगो के बदलाव के कई सारे मायने हैं। लेकिन, कई
यूजर्स का मानना है कि एलन मस्क ने अपने पालतू Shiba Inu के
नाम पर ट्विटर के लोगो में बदला किया है। वहीं, कुछ यूजर्स
ने कहा कि ट्विटर का लोगो Dogecoin से लिया गया है। इसे साल
2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson
Palmer ने बनाया था। यह एक क्रिप्टोकरेंसी है।
ऐसे हुआ लोगो में X का चयन
दरअसल, एलन मस्क का एक्स कैरेक्टर से पुराना रिस्ता रहा है। Twitter
के अलावे Elon Musk की एक अन्य कंपनी भी है
जिसका नाम स्पेस एक्स है। यह कंपनी को सफल मानी जाती है। शायद यही वजह है कि
ट्विटर का नाम बदलकर X रखा जा रहा है। अब तो ट्विटर का
यूआरएल twitter.com की जगह नया पता X.com करने की बात की जा रही है। एलन
मस्क ने साल 1999 में x.com की स्थापना की थी। साथ ही ट्विटर
का कलर ब्लू की जगह ब्लैक हो जाएगा। पहले भी, एलन मस्क
डिजिटल पेमेंट सिस्टम का नाम PayPal की जगह X.com रखना चाहते थे। हालांकि वह इसमें असफल रहे। यही वजह है कि, लगातार ट्विटर में बदलाव किये जा रहे हैं। फिर भी, इन
सारी कोशिशों के बावजूद ट्विटर का ऐड रेवेन्यू करीब 50 फीसद कम हो गया है।
एलन मस्क ने ट्वीट करके किया ऐलान
रविवार को एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी थी जिसमें यह कहा जा रहा था कि X.com
अब से ट्विटर को रीडायरेक्ट करेगा यानी X.com यूआरएल
डालने पर यूजर्स ट्विटर की साइट खोल पाएंगे। जो ट्विटर का एक बड़ा बदलाव है। साथ
ही उन्होंने लोगो के लिए यूजर्स से सुझाव मांगे हैं।
परंतु, अब देखने वाली बात होगी कि लोगो पर क्या फैसला लिया
जाता है। फिलहाल यूजर्स के स्मार्टफोन में मौजूदा ट्विटर एप पर ट्विटर की चिड़िया
ही दिखाई दे रहा है। इससे यह कयास लगाया जा सकता है कि अभी तक एलन मस्क को अपना
पसंदीदा X लोगो नहीं मिल पाया है।
रिपोर्ट: प्रिया गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!