Top News

JPSC ने इस परीक्षा का जारी किया Result; अमिष व अमरेंद्र बने Topper, यहां मिलेगी पूरी जानकारी!


Jharkhand News: राज्य में लगातार झारखंड लोक सेवा आयोग यानी (JPSC) विवादों के घेरे में रहती है. दरअसल, कभी परिणाम में गड़बड़ी व घोषणा में देरी तो कभी परीक्षा न आयोजित करने की वजह से छात्र प्रदर्शन में जुट जाते हैं. बता दें, अगर आप भी जेपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थी हैं तो आपके यह खबर बेहद खास है. क्योंकि, झारखंड लोक सेवा आयोग ने बीते दिन सोमवार की रात को संयुक्त सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है.

इन विभागों में होगी नियुक्ति
गौरतलब है कि जेपीएससी का यह परिणाम साक्षात्कार के आधार पर जारी किया गया है. इसमें कुल 609 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. इनमें 514 अभ्यर्थियों का चयन सिविल इंजीनियरिंग तथा 95 का चयन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए हुआ है. सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति पथ निर्माण विभाग
, जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में होगी. आयोग द्वारा जारी परिणाम में कहा गया है कि यह परिणाम झारखंड उच्च न्यायालय के वाद संख्या एलपीए 292/2022 में पारित न्यायादेश से प्रभावित होगा.

इधर, सिविल इंजीनियरिंग में 28 पद रिक्त रह गए हैं. सिविल इंजीनियिरंग में कुल 542 पदों पर नियुक्ति होनी थी लेकिन परीक्षा में 514 अभ्यर्थी ही सफल हुए.

अमिष कुमार व अमरेंद्र सिंह बने टॉपर
संयुक्त सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित हुआ. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग में अमिष कुमार तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अमरेंद्र सिंह पहले स्थान पर रहे हैं. आयोग ने छह अभ्यर्थियों का परिणाम औपबंधिक रूप से जारी किया है. इनके शैक्षणिक योग्यता को लेकर विभाग के निर्णय से इनका परिणाम प्रभावित होगा.

इस परीक्षा में हो रहा विवाद
खबर के मुताबिक़
, यह परीक्षा भी विवादों के घेरे में है. बता दें, इसकी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद इसका साक्षात्कार बीते 30 मई से शुरू होनी थी. परंतु, झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद 6 जून को स्थगित कर दी गई थी. न्यायालय का आदेश से इस परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से हुई. वहीं, शेष अभ्यर्थी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 अक्तूबर से हुआ. जिसके बाद सोमवार को परिणाम जारी किया गया.

साल 2019 में निकली थी रिक्तियां
बता दें
, इस नियुक्ति के लिए साल 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसमें पहला परीक्षा यानी पीटी का संचालन 19 जनवरी 2020 को हुआ था. वहीं, 22-24 अक्तूबर 2021 में मुख्य परीक्षा हुई. 19 मई 2022 को मेंस का रिजल्ट जारी हुआ. जेपीएससी में पहले 30 मई से 12 जून 2022 तक इंटरव्यू चलना था. लेकिन जैसा कि पता है छह जून को झारखंड हाईकोर्ट ने साक्षात्कार पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला लिया और बचे अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 10 से 17 अक्तूबर के बीच पूरा किया गया. आयोग ने इस रिजल्ट पर सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी है.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने