Bihar News: कोचिंग व स्कूल
में अब तक आपने मारपीट व छात्रों को आपस में लड़ाई करते देखा होगा. लेकिन कोचिंग
में सीट पर बैठने को लेकर विवाद होने पर गोली मारते किसी को नहीं देखा होगा. दरअसल,
कोचिंग
संस्थान में सीट पर बैठने के मामूली विवाद में एक छात्र ने अपने सहपाठी को गोली
मार दी. गोली लगने से छात्र की हालत गंभीर है. उसके बाद उसेअस्पताल में भर्ती
कराया गया है. गोली मारने के अलावा मारपीट भी हुई जिसमें एक और छात्र घायल हो गया.
बता दें, यह घटना नवादा शहर के नवीन नगर मोहल्ले के 11वीं सिल्वर कोचिंग संस्थान की है. घायल छात्रों में नारदीगंज थाना क्षेत्र
के डोमावर गांव निवासी सुधीर कुमार के पुत्र ऋतिक रोशन एवं हर नारायणपुर गांव
निवासी महेंद्र कुमार के पुत्र रजनीश कुमार शामिल है. रजनीश कुमार के पेट में गोली
लगी है. बताया जाता है कि नवीन नगर स्थित सिल्वर कोचिंग सेंटर में बैठने को लेकर
दो दिन पहले रितिक रोशन का छात्रों में विवाद हुआ था. इसी विवाद में दोनों आपस में
भिड़ गए थे. इसके बाद से ही तनाव व्याप्त था और मंगलवार को एक छात्र कोचिंग नहीं
आया था. जैसे ही बुधवार को छात्र कोचिंग आया कि उसकी पिटाई शुरू कर दी गई. जब तक
लोग कुछ समझ पाते तब तक घात लगाकर बैठे बदमाश छात्रों ने ताबड़तोड़ वार करते हुए
पिटाई कर दी और फिर गोली मारकर घायल कर दिया. गोली मारने के बाद आरोपित छात्र मौके
से फरार हो गया. जिसे पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. कोचिंग में गोलीबारी की
खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.
पिछले 2 दिनों से चल रहा था विवाद
घटना 2 दिन पुराने विवाद को लेकर हुई है. कोचिंग
में बैठने को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद सही तनाव व्याप्त था और
मंगलवार को एक छात्र कोचिंग नहीं आया था. जैसे ही बुधवार को छात्र कोचिंग आया कि
उसकी पिटाई शुरू कर दी गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक घात लगाकर बैठे बदमाश
छात्रों ने ताबड़तोड़ वार करते हुए पिटाई कर दी और फिर गोली मारकर घायल कर दिया. इस
दौरान बीच-बचाव करने आया एक अन्य छात्र भी घायल हो गया. बाद में पुलिस ने युवक को
अस्पताल में भर्ती कराया. रजनीश कुमार की गोली लगने के बाद हालत काफी गंभीर है
जिसे चिंताजनक हालत में रेफर कर दिया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!