भौकाल टीवी के संचालक को गढ़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Police arrest Youtuber Tipu Sultan: यूट्यूबर 'भौकाल टीवी' के संचालक टीपू सुल्तान खान उर्फ समर को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य मंत्रियों पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप है। रतन सिंह खरवार नामक व्यक्ति ने उस पर एसटी/एसी का मामला दर्ज किया था। यूट्यूबर को 8 अन्य धाराओं में दर्ज किया गया है।

Photo: Google । भौकाल टीवी के संचालक गिरफ्तार

Police arrest Youtuber Tipu Sultan: गढ़वा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि, गढ़वा पुलिस ने (Bhaukal TV) भौकाल टीवी नामक यूट्यूब चैनल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके संचालक आरोपी टीपू सुल्तान खान उर्फ समर झारखंडी गढ़वा थाना क्षेत्र के दरमी गांव से ताल्लुक रखता है। युवक पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य मंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप है।

गौरतलब है कि, यूट्यूबर पर जिले के रंका थाना में रतन सिंह खरवार नामक व्यक्ति ने एसटी/एसी का मामला दर्ज कराया है। दरअसल, यूट्यूबर ने झारखंड के मुख्यमंत्री
, विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्री के खिलाफ अमर्यादित एवं आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए उसे अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया था।

इसे लेकर गढ़वा एसपी अंजनि कुमार झा ने प्रेसवार्ता में कहा कि, 30 जुलाई को रंका थाना में रतन सिंह नामक युवक ने यूट्यूबर पर मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एसटी/एससी सहित 8 अन्य धाराओं में मामला को दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, चैनल पर विवादित बयान देने वाले व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने