Top News

डीएसपीएमयू के पत्रकारिता छात्रों ने न्यूज11 भारत चैनल का किया भ्रमण, टीवी चैनल की बारीकियां सीखी

Journalism students visited News Channel: डीएसपीएमयू के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने सेटलाइट न्यूज चैनल न्यूज11 भारत के दफ्तर का भ्रमण किया. इस अद्भुत अनुभव से वे पत्रकारिता के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझे और टीवी पत्रकारिता की बारीकियों को देखा. इससे छात्रों का उत्साह पत्रकारिता के करियर में नए उच्चायों को छूने के लिए प्रबल है.

फोटो कैप्शन: टीवी जर्नलिज्म की बारीकियां समझने के बाद खुशियां जाहिर करते छात्र

डीएसपीएमयू, रांची: मोरहाबादी स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के पत्रकारिता विभाग के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को शिक्षिका नैनी मिश्रा ने सेटलाइट न्यूज चैनल न्यूज 11 भारत के दफ्तर का भ्रमण कराया। इस अद्भुत अनुभव के माध्यम से छात्र पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं से अवगत हुए। इससे छात्रों का उत्साह पत्रकारिता के करियर में नए उच्चायों को छूने के लिए प्रबल है.

छात्रों ने जाना टीवी चैनल के पीछे का सच
बता दें कि, इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र टीवी पत्रकारिता की बारीकियों के साथ तकनीकी ज्ञान को समझा और देखा। इसमें विभाग के करीब 46 छात्र शामिल थे। उन्होंने, न्यूज चैनल में कंटेंट राइटिंग और प्रोडक्शन के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से समझा। भ्रमण के उपरान्त छात्रों ने कहा कि अब अध्ययन के बाद कार्य करने के लिए ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान न्यूज11 भारत की एंकर आरती सिंह ने समाचार बुलेटिन बनाने के लिए उपयुक्त तकनीकों और तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।

पत्रकारिता: समाज की आवाज, सच्चाई का प्रवक्ता
गौरतलब है कि, नैनी मिश्रा ने छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं दी और पत्रकारिता के गुर सिखाईं। उन्होंने कहा, पत्रकारिता ऐसा क्षेत्र है जो समाज के अंदर-बाहर की घटनाओं को दर्शाने और लोगों की आवाज को बुलंद करने का अद्भुत माध्यम है। यह आपके लिए सच्ची रूप से अन्याय का सामना करने, समस्याओं का समाधान करने और समाज को सही रास्ते पर चलने में मदद करता है।

डिजिटल मीडिया: नए उच्चायों को छूने का सफर
हालांकि, इस भ्रमण के माध्यम से छात्रों को पत्रकारिता के महत्वपूर्ण सिद्धांतों और कौशलों के प्रति उत्साह मिला है। इस अनूठे अनुभव से वे अपने पत्रकारिता के करियर में नए उच्चायों को छूने के लिए तत्पर हैं। मौके पर छात्र प्रशांत दयाल सिंह ने बताया कि न्यूज चैनल में जाकर हमने इनपुट, आउटपुट, पीसीआर, मेकअप रूम, एमसीआर और डिजिटल सेक्सन का कामकाज देखा। चैनल की एंकर आरती सिंह ने सभी विभागों के कामकाज के तौर तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, आगे आने वाला भविष्य डिजिटल का ही है। टीवी या डिजिटल इंडस्ट्री में काम करने के लिए मल्टी टास्कर होना जरूरी है। इसके साथ ही छात्रों को टाइपिंग आना सबसे पहले जरूरी है। इसके साथ अच्छा लिखने वालों को ही मीडिया उद्योग में काम के अवसर मिल सकते हैं।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने