Chandigarh: पंजाब के मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने की खबर से बीते शनिवार के दिन से ही देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. छात्राओं का आरोप है कि एमबीए की एक छात्रा ने नहाती छात्राओं का वीडियो बनाकर शिमला में बॉयफ्रेंड को भेज दिया. भड़की छात्राओं ने शनिवार रात ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर मामले को अफवाह बताकर दबाने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के बीच एक लड़की के बेहोश होने से यह अफवाह भी फैली कि पीड़ित लड़कियों ने खुदकुशी की कोशिश की. जांच में पता चला है कि छात्रा ने खुद का वीडियो बना बॉयफ्रेंड को भेजा था. बाद में डिलीट कर दिया था. हॉस्टल प्रशासन ने लड़के से बात की तो उसने वीडियो के स्क्रीन शॉट भेज दिए. वहीं, छात्रा ने माना कि उसे वीडियो भेजने के लिए लड़के ने दबाव डाला था. पुलिस ने हिमाचल निवासी छात्रा और लड़के को शिमला से गिरफ्तार किया है. लड़के के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है.
ऐसे खुला वीडियो बनाने का राज
खबर के मुताबिक, यह घटना बीते दिन
शनिवार 2 बजे की है. छात्रावास की लड़कियां बाथरूम में नहा रही थी. मौके पर ही एक
लड़की को वीडियो बनाते देख लिया. उसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन को शिकायत की गई.
इसके बाद कुछ स्टूडेंट्स का ऑडियो आया. इसमें वे वीडियो वायरल होने व प्रबंधन पर
कार्यवाई न करने का आरोप लगा रही थी. इसके बाद मामले ने तीव्र गति पकड़ लिया है.
जानें विश्वविद्यालय, पुलिस व स्टूडेंट्स का दावा
स्टूडेंट्स.. 60 वीडियो वायरल किए
आरोपी छात्रा ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की लड़कियों
के करीब 60 वीडियो वायरल किए हैं. जांच की जाए.
यूनिवर्सिटी: सुसाइड की बात झूठ
यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर आरएस बावा ने कहा कि
छात्राओं के सुसाइड की कोशिश और 60 वीडियो की
बात झूठ है. आरोपी छात्रा से बात की गई है उसने खुद का वीडियो बॉयफ्रेंड को भेजा
है न अन्य लड़कियों की.
पुलिसः एक ही वीडियो मिला
आरोपी छात्रा से तीन मोबाइल जब्त किए हैं. इनमें
दो का डेटा डिलीट मिला है. आरोपी छात्रा के मोबाइल से एक ही वीडियो मिला है. पूरा
मामला अफवाह से प्रेरित है. आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!