Top News

झारखंड के इस जिले से शुरू हो रही है विमान सेवा, कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट, यहां देखें पूरी डिटेल्स..

 

झारखंड के जमशेदपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है. अब हवाई यात्रा के लिए दूसरे शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. दरअसल, करीब 10 सालों के बाद सोनारी एयरपोर्ट से 30 अक्टूबर से कोलकाता व भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा शुरू हो रही है. बता दें, यह विमान सेवा को केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत शुरू की जा रही है. इस एयरपोर्ट से एयर वन कंपनी का नौ सीटर विमान उड़ान भरेगा. देखा जाए तो जमशेदपुर से कोलकाता की हवाई मार्ग की दूरी करीब 260 किमी है. इस दूरी को तय करने में सेसना कारवां विमान को 50 से 60 मिनट का समय लगेगा, जबकि जमशेदपुर से भुवनेश्वर की दूरी करीब 370 कमी है, जिसे तय करने में 90 से 100 मिनट का समय लगेगा. ऐसे में हवाई यात्रा करना आसान होने संभावना जताई जा रही है.

खबर के मुताबिक, सोमवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीसी विजया जाधव की वीडियो कांफ्रेंसिंग पर मीटिंग हुई थी. जिसमें विमान सेवा शुरू करने पर निर्णय लिया गया. जरूरी सुविधाएं जैसे सुरक्षा व फायर बिग्रेड की सुविधा उपलब्ध कराने पर डीसी ने सहमति प्रदान कर दी है. ऐसे में विमान सेवा शुरू करने में किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं रहेगी.

10 साल पहले कोलकाता और दिल्ली के लिए थी विमान सेवा
दरअसल, 10 साल पहले सोनारी से किंगफिशर का 25 सीटर विमान कोलकाता के लिए नियमित उड़ान भरता था. इसके अलावा एमडीएलआर का 25 सीटर विमान जमशेदपुर से नई दिल्ली के बीच हर रोज उड़ान भरता था. एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट से यात्रियों की एंट्री की व्यवस्था थी.


Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने