Top News

डीएसपीएमयू में मना मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह, वीसी बोले- प्रेमचंद की कृतियां: दलितों, महिलाओं और किसानों के लिए प्रेरक

डीएसपीएमयू, रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग ने सोमवार को मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन किया। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्रेमचंद की कृतियों को समाज के सबसे निम्न वर्ग, दलित, महिलाओं और किसानों का प्रतीक बताया।

कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने समारोह में भाग लेते हुए कहा
, प्रेमचंद की प्रमुख रचनाओं गोदान, गबन, निर्मला इत्यादि में हमेशा से कहानी का मुख्य पात्र निम्न या मध्यम वर्ग का रहा। उनकी प्रतिभा और कल्पनाशीलता ने आनेवाली पीढ़ियों के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है। उनकी कहानियों में मानवता का संदेश निहित है, जो आज के समाजिक विषमता के एक ज्वलंत मुद्दे को परिपूर्ण करता है।

समारोह में हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ. जिंदर सिंह मुंडा ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रियांश कुमार ने प्रेमचंद के विभिन्न कृतियों के बहुआयामी प्रतिभा को दर्शाया। समारोह में विभिन्न विभागों के विद्यार्थी भी शामिल थे और उन्होंने प्रेमचंद से संबंधित अपने विचार साझा किए।

इस समारोह में प्रेमचंद की प्रतिमा को भी माल्यार्पण किया गया। विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो. राजेश कुमार सिंह ने इस समारोह के बारे में जानकारी दी।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने