Top News

राज्य में बने 5 लाख से भी ज्यादा नए वोटर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाता सूची के आंकड़े को किया प्रदर्शित

            मीडिया को जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार

Jharkhand News: राजधानी रांची स्थित निर्वाचन सदन के सभागार में बीते गुरुवार के दिन आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि राज्य में अब मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 45 लाख 29 हजार 841 हो गई है. दरअसल, ये आंकड़े 9 नवम्बर 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत मतदाताओं की संख्या में कुल 2.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले प्रारूप प्रकाशन के मुताबिक़ राज्य में मतदाताओं की कूल संख्या 2 करोड़ 39 लाख 89 हजार 481 थी. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राज्यभर में चले विशेष ड्राइव में कुल 5 लाख 40 हजार 360 नये मतदाता बने हैं, जिसमें करीब 96.28 प्रतिशत आवेदन ऑनलाइन मिले.

इन आयु वर्ग के मतदाताओं में 156 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज
बता दें, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 में ज्यादातर ध्यान 18-19 आयु वर्ग के युवाओं पर दिया जा रहा था. जिसमें पुनरीक्षण के पहले 18-19 आयु वर्ग के कुल 1,69,018 मतदाता थे जबकि अंतिम प्रारुप प्रकाशन में 18-19 आयु वर्ग के 4,33,774 मतदाता हो गये हैं. इस प्रकार पुनरीक्षण अवधि में इस आयु वर्ग के मतदाताओं में 156 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 2,64,756 नये युवा मतदाता बने हैं.

मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़कर 946 हुआ
गौरतलब है कि नए मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या में कुल वृद्धि 2,37,872 है, जो लगभग 1.92 प्रतिशत है. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या में कुल वृद्धि 3,02,406 है जो करीब 2.60 प्रतिशत है. इससे अनुमान भी लगाया जा सकता है कि मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़कर 946 हो गया होगा. साथ ही राज्य में प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन के आलोक में 18+ आयु वर्ग के नागरिकों का अनुपात 63.06 है. EP अनुपात मतदाता जनसंख्या अनुपात के बारे में दर्शाता है, जो कि 18+ की जनसंख्या पर आधारित है. जनवरी 2023 तक अनुमानित जनसंख्या के आधार पर आदर्श EP अनुपात 63.06 है. जबकि पुनरीक्षण के पश्चात झारखण्ड का  EP अनुपात 59.15 हो गया है. 

इस त्रुटियों पर है विशेष ध्यान
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के अनुसार झारखंड की मतदाता सूची में कुल 9,66,314 फोटो एक जैसे मिले हैं. बताया जा रहा है कि वर्तमान में कुल 19,397 डेमोग्राफिकल सिमिलर इन्ट्री विद्यमान हैं, जिसे सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए इसकी जांच एवं सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए Electoral Literacy Club की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में राज्य के मतदाताओं को अधिक सुरक्षा मानकों से युक्त नए डिजाइन (लैंडस्केप) का फोटो के साथ मतदाता पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा.

(Input: IPRD) 

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने