मीडिया को जानकारी देते सीईओ राखाल चन्द्र बेसरा
जैसा कि आप सभी
जानते हैं झारखंड की राजधानी रांची में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2022-23 का
आयोजन किया गया है. इस मेले में कई तरह स्टाल लगी हुई है. साथ ही गांधी संग्रहालय
समेत बापू व बिरसा मुंडा का स्मारक लगाया गया है. वहीं, इस मेले में झारखंड की
संस्कृति को खास ध्यान देते हुए कई तरह की दुकानें लगाईं गई है. शायद इसीलिए भारी
मात्र में लोग मेला पहुंच रहे हैं. बता दें, इस मेले का उद्घाटन बीते 28 दिसंबर को
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम 4 बजे की.
वहीं, मेला
जनवरी महीने के 8 तारीख तक चलने वाली है. जिसमें प्रथम दिन प्रवेश निःशुल्क था और
बाकी दिनों के लिए 10 रुपये निर्धारित की गई है. अगर समय की बात करें तो सुबह 10
बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है.
हालांकि, इसकी
जानकारी झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखाल चन्द्र बेसरा ने
सोमवार को डिजिटल मीडिया के प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया राष्ट्रीय
खादी एवं सरस महोत्सव 2022-23 में महज 4 दिनों में ही यानी 31 दिसंबर तक करीब एक करोड़ रुपए की बिक्री हो चुकी है. लोग
यहां भारी संख्या पहुंच रहे हैं. वे यहां चलने वाली कार्यक्रमों का भी लुफ्त उठा
पा रहे हैं. साथ ही कोरोना की वजह से दो वर्ष पूर्व इस मेले का आयोजन हुआ शायद इससे
में भी लोग काफी उत्साहित हैं. लोग महोत्सव में खादी और सरस के उत्पादों को भी खूब
पसंद कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि बुनकरों, हस्तशिल्पकार और
कारीगरों की मेहनत को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में अपना योगदान दें.
ताकि, उन्हें आर्थिक रूप से सबल व सक्षम बनाया जा सके. एक और मुख्य बात उन्होंने.. दरअसल, झारखंड
राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सोशल मीडिया पर भी है तो लोग उसे भी फॉलो कर लें.
इसकी मदद से यहां की सभी गतिविधियों से वे रुबरू हो सकेंगे.
गौरतलब है कि
नए साल यानि 2023 के पहले दिन 01 जनवरी को महोत्सव
में करीबन 50 से भी ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इसे सीईओ बेसरा ने झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन बताया.
उन्होंने कहा कि लोग खूब आनंदित हुए इस मेले में व पूरा परिसर जश्न में डूबा रहा. एक ओर जमकर
खरीदारी हुई तो दूसरी ओर सांस्कृतिक करें में लोग झूमते नजर आए. ख़ास बात तो यह है
कि इस मेले में अलग-अलग राज्यों से लोग व्यापार के लिए पहुंचे हैं तो उसे में
लोगों को रुबरु होने का अवसर मिल रहा. उन्हें बड़ी ही सहजता के साथ चीजें उपलब्ध हो
पा रही है. अगर आंकड़ों की बात करें तो यहां कूल 8 सेक्शन में 320 स्टाल लगाए गए
हैं. तो सोच क्या रहे हैं आप भी इस मेले से वंचित रह गये हैं तो देर किए बिना
मोरहाबादी पहुंचिये और यहां का लुफ्त उठाइए.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!