Top News

पेयजल की संकट से झूझ रहे सेनादोनी पंचायत के कई गांव, ग्रामीणों ने कहा- मिलीभगत का है यह परिणाम

Senadoni Panchayat Water Problem: सेनादोनी पंचायत के अंतर्गत स्थित ग्राम लेदोडीह में बने जल मीनार क स्थापना करने के चार दिनों के बाद ही सौर प्लेट खराब हो गया है। इसके परिणामस्वरूप, ग्रामीण लगभग दो सालों से पानी की त्रास में हैं। इस गांव में सभी जलकूप सूख चुके हैं और पूरा गांव केवल एक चापाकल पर निर्भर है। पीएचडी विभाग को इस समस्या की बारंबार सूचना दी जाने के बावजूद कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं

प्रखंड बैठक में पंचायत समिति सदस्य दीपक राम ने अपने प्रमुख और पीएचडी अधिकारी के साथ इस मुद्दे को साझा किया है, लेकिन कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ठीकेदार को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन केवल नकली आश्वासन ही मिला है। यदि लेदोडीह, मनकड़ीहा, पर्वतपुर, कोवड़, धन्यडीह और तिगोजोरी के जल मीनार को तुरंत ठीक नहीं किया जाता है, तो ग्रामीण जल्द ही रोड जाम करेंगे। वे सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए विवश हैं।

क्योंकि,
सभी जल मीनार निर्माण कार्यों को नाम मात्र के लिए ही सम्पूर्ण किया गया है और ठीकेदार द्वारा किये गए कार्य गंभीरता से अवस्थित हैं। कोई भी पीएचडी विभाग के अधिकारी अभी तक इसे निरीक्षण नहीं किया है, जिससे स्पष्ट होता है कि सभी अधिकारी नल जल योजना में ठीकेदार से मिलीभगत कर रहे हैं और पैसों का लाभ उठा रहे हैं। यदि दो दिनों के भीतर सभी जल मीनारों को ठीक नहीं किया जाता है, ग्रामीण उपयुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे। मौके पर कोवाड वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य पंकज कुमार, दिलीप राम, संजय राम, संतु कोल्ह, चारकु कोल्ह, कलावती देवी, पनवा देवी, पंकज वर्मा, कमली देवी, आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने