झारखंड-बिहार को जोड़ने वाली इस नदी पर पुल का शिलान्यास, अब दो किमी में तय होगी 150 किमी की दूरी

अगर आप भी झारखंड व बिहार की यात्रा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, झारखंड - बिहार को जोड़ने वाली सोन नदी पर पुल का शिलान्यास 14 नवंबर को होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पुल की आधारशिला रखंगे. गढ़वा के श्रीनगर व रोहतास के पंडूका के बीच सोन नदी पर पुल निर्माण के लिए मिट्टी की टेस्टिंग काम पूरा हो चुका है. बिहार पुल निर्माण निगम के अधीन ब्रजेश अग्रवाल कंपनी 144 करोड़ रुपए की लागत से इस निर्माण करेगी. गडकरी 14 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12.55 के बीच सोन पुल निर्माण योजना का शिलान्यास करेंगे.

बता दें, उत्तर प्रदेश में रिहंद डैम के में आने के बाद से सोन नदी में ज्यादा पानी रहने लगा. जिससे सालों भर नाव चलती है. नदी भरी रहने की हालत में कई बार गंभीर हादसे भी होते हैं. इससे बचाव के लिए पड़वा मोड़, हरिहरगंज, औरंगाबाद, डेहरी, तिलौथू और अकबरपुर होकर आने में 150 किमी घूमना पड़ता है. सोन पुल निर्माण के बाद मात्र दो किमी चलने के बाद उत्तर अस्तित्व रोहतास और बिहार में पहुंचा जा सकता है. इस बदली परिस्थिति में आपस में आर्थिक व व्यावसायिक संबंध भी मजबूत होंगे. सोन के दोनों तरफ पुल निर्माण की मांग वर्षों से उठ रही थी.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने