Jharkhand News: बोकारो जिले के शिवाजी कॉलोनी में एक बैठक का आयोजन जन अधिकार पार्टी ने
बीते रविवार को किया. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ० पी नैयर समेत कई गणमान्य मौजूद
थे. सभा को संबोधित करते हुए डॉ० नैयर ने कहा कि जन अधिकार पार्टी राज्य के सभी
जिलों में काफी जोर-शोर से अपने संगठन का विस्तार कर रही है. ऐसे में आज हमारी
पार्टी की बैठक आपके समक्ष रखी गई है.
ये भी पढ़ें- अचानक कैसे मचा क्रिकेट
जगत में हडकंप? क्या होता है स्टिंग ऑपरेशन? कब से हुई इसकी शुरुआत?
वर्तमान सरकार में इच्छा शक्ति की
कमी
राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार पार्टी का यह मानना है कि जमाना
युवाओं का है शहर युवाओं का है तो समस्याएं भी युवाओं की ही रहेगी. ऐसे में यह पार्टी
युवाओं की समस्या पर ज्यादा बात करती है. उनके मुद्दों पर खड़ी रहती है. पार्टी ने
यह ज्ञात कराया कि वर्तमान सरकार में इच्छाशक्ति की कमी है. फिर भी वर्तमान में नई
नियोजन नीति बनने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महामहीम से मिलकर इसका विरोध किया और युवाओं
के हित में जो कानून बनना चाहिए उसपर विचार करने को कहा. क्योंकि, आज भी राज्य के
युवा पलायन कर रहे हैं. इसे रोकना पार्टी का उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें- प्रतिदिन 600 से भी ज्यादा लोग छोड़ रहे हैं भारतीय नागरिकता; अक्षय
कुमार समेत कई हस्तियां प्राप्त की विदेशी नागरिकता, ये है
वजह!
शिक्षा को बंधक बना रहे दलाल
दरअसल, डॉ० नैयर ने कहा बोकारो में कई बेहतर पब्लिक स्कूल हैं. यह जिला
शिक्षा का अभिन्न अंग है. यहां बाहरी राज्यों के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने
आते हैं. लेकिन, इन स्कूलों में बोकारो के बच्चों के लिए जगह नहीं है. अपने बच्चों
के नामांकन के लिए माता-पिता दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं. वजह है दलाल. ये लोग शिक्षा
को बंधक बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में युवाओं के रोजगार से
लेकर शिक्षा क्षेत्र में काम करने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें- दफ़्तर में ऐसे बनाते हैं स्वस्थ माहौल; इस वजह
से हैं SJMC के हनुमान सबके चहेते, आइए
जानते हैं इसका रहस्य!
सैकड़ों युवा हुए संगठन में शामिल
बैठक के दौरान युवाओं ने पार्टी के लोगों का भरपूर समर्थन किया.
उन्होंने कहा कि “वर्तमान सरकार व केंद्र सरकार से तंग आकर जन अधिकार पार्टी (लो०)
की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं”. भरोसा है कि यह पार्टी हमारे लिए काम करेगी. इसे हम
सभी आगामी चुनाव में विधानसभा भेजने का काम करेंगे. हमारा बहुमूल्य मत बेकार नहीं
जाएगी. इस मौके पर प्रदेश प्रधान महासचिव रामजतन कुशवाहा, अशोक कुमार, डिगिल, प्रदीप कुमार, अमित, भारती, रवि महतो, विकी कुमार, सूरज कुमार, तेजू लोहार, विशाल
कुमार, राजा कुमार, विरसा लोहार, रोहित सिंह, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!