Jharkhand News: गिरिडीह प्रखंड के सेनादोनी गांव में मंगलवार को सात दिवसीय श्री चण्डी महायज्ञ तथा भागवत पुराण का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा के साथ किया गया. काली मंडा से गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. इस कलश यात्रा में गांव की महिलाएं, किशोरियां, बच्चे व युवक सभी मंदिर की परिक्रमा कर गांव का भ्रमण किया. इस कलश यात्रा में लाल-पीले वस्त्रों को पहने एक सौ इक्यावन महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने गर्मजोशी से भाग लिया.
बता दें, यह यात्रा मंडप से शुरू होकर गांव का भ्रमण करते हुए
उसरी नदी के तट पर पहुंची, जहां यज्ञाचार्य पंडित सुधीर
उपाध्याय ने कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर पहुंची. फिर,
शास्त्री जी ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर कलश स्थापित करवाया.
गौरतलब है कि कथा वाचक पंडित गंगाधर शास्त्री ने कहा कि यह यज्ञ से
जहां मन की चिंता में विकास होता है वहीं वातावरण में फैली अशुद्धियां दूर होती
है. धर्म की चर्चा होने से पूरे क्षेत्र में शांति का प्रवास कायम रहता है.
हालांकि, सेनादोनी ग्रामवासी के भगीरथ प्रयास से लगातार धर्म
के कार्य किये जा रहे हैं. ऐसे में दूसरों से भी आग्रह है कि यज्ञ, पूजा-पाठ, आदि धार्मिक कार्य करते रहें. इस मौके पर
आयोजक नारायण देव, शिव कुमार देव, त्रिपुरारी
देव, अशोक देव, रमेश देव, मनोज देव,आशीष देव, रिंकू देव, उमेश देव समेत सभी देव परिवार मौजूद रहे.
यज्ञ की जानकारी देते हुए ओंकार देव ने बताया कि कलश पूजन के बाद
आचार्य पंडित गंगाधर शास्त्री और उपाचार्य पंडित रामाशंकर शास्त्री महाराज
श्रद्धालुओं को सात दिनों तक अपराह्न सात बजे से देवी भागवत कथा का रसपान
करायेंगे. प्रतिदिन रात्रि ग्यारह बजे तक प्रवचन होगा. बीस मार्च को यज्ञ
पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का होना सुनिश्चित हुआ है. इस धार्मिक अनुष्ठान में
पूरे सेनादोनी ग्रामवासी का सहयोग मिल रहा है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!