पटना जंक्शन के पास अंडरग्राउंड सब-वे व मल्टी मॉडल हब का काम लगभग पूरा कर लिया गया
Patna Multi Model Transport Hub & Underground Subway : पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत बकरी बाजार में जीपीओ गोलंबर के पास करीब 68 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मल्टी मॉडल हब लगभग तैयार हो गया है. नये साल पर तोहफे की तरह इसे शुरु करने की तैयारी चल रही है. इससे जीपीओ से पटना जंक्शन के आसपास लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. बता दें कि, मल्टी मॉडल हब के नीचे नगर बस सेवा और ऊपर में ऑटो स्टैंड रहेगा. प्रथम और द्वितीय फ्लोर पर 225 कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. हालांकि, पटना जंक्शन से शहर के सभी भागों के लिए ऑटो के परिचालन होने से काफी भीड़ होती है. इसे व्यवस्थित करने के लिए मल्टी मॉडल हब को आटो स्टैंड में तब्दील करने का फैसला लिया गया है. कार पार्किंग के लिए उसके बगल में स्थल निकालने की तैयारी चल रही है. इसके साथ बाइक के लिए भी अलग जगह रखने पर मंथन चल रहा है.
सब-वे के रास्ते जंक्शन से आ सकेंगे यात्री
पटना जंक्शन (Patna Junction) से यात्री सब-वे के माध्यम से सीधे मल्टी मॉडल हब में आ जाएंगे. यहां बस और ऑटो दोनों मिलेंगे. एक साथ 32 बसों को खोलने के लिए प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है. यहां बसों के ठहराव की भी व्यवस्था रहेगी. कार पार्किंग के लिए रैंप भी बनकर तैयार हो गया है. इसके अलावे यहां कैंटिन और यात्रियों को बैठने सहित कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. सब-वे के निर्माण कार्य पूर्ण होते ही यहां से नगर बस सेवा की शुरुआत हो जाएगी.
यहां से हाजीपुर व राजगीर के लिए भी चलेंगी बसें
मल्टी मॉडल हब ( Multi Model Transit Hub) से पटना शहर के विभिन्न रूटों के साथ ही बिहटा, खगौल, दानापुर, हाजीपुर, राजगीर सहित आसपास के क्षेत्र के लिए बसों का परिचालन होगा. बिहार राजपथ परिवहन निगम मल्टी मॉडल हब के निर्माण कार्य पूर्ण होने का इंतजार कर रहा है. यहां से बिहार राजपथ परिवहन निगम बसों का संचालन करेगा. मल्टी मॉडल हब के दोनों तरफ रैंप बनाई गई है. एक तरफ से वाहन ऊपर जाएंगे और दूसरी ओर से उतरेंगे.
स्विटजरलैंड से मंगाया गया है एस्केलेटर और ट्रैवलेटर
बकरी बाजार से पटना जंक्शन तक तैयार हो रहे सब-वे 440 मीटर का है. इसमें 110 मीटर अंडर ग्राउंड पर पाथ-वे है. जमीन के अंदर बने सुरंग से होते हुए जंक्शन के मुख्य भवन और महावीर मंदिर के दक्षिण की तरफ जायेगा. सब-वे में लग रहे एस्केलेटर व ट्रैवलेटर को स्विटजरलैंड से मंगाया गया है. इसे इंस्टॉल करने का काम अंतिम चरण में है. साथ ही, सब-वे से बाहर निकलने के लिए लिफ्ट भी लग रही है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!