![]() |
इनोवेशन हब में अपने मॉडल के साथ ग्यारह वर्षीय अयांश |
अयांश पिछले एक साल से इस हब में प्रशिक्षण ले रहे हैं और यहां उन्हें इलेक्ट्रिक सर्किट्स, रोबोटिक्स, विज्ञान, बायोलॉजी सहित अन्य महत्वपूर्ण चीजें सीखने का मौका मिला है. वह भविष्य में आर्मी ऑफिसर बनना चाहते हैं और उनका मानना है कि यह प्रशिक्षण उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा. मेंटर गौरव पंडित ने बताया कि यहां कक्षा 6वीं से बच्चों के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध है, जिससे वे विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में नये विचारों और खोजों की ओर अग्रसर हो सकते हैं. अयांश ने यह भी बताया कि वह जल्द ही ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid Robot) बनाने पर काम करने की योजना बना रहे हैं.
यहां से वीडियो इंटरव्यू भी देंखेंः Innovation Hub के Ayansh ने बनाई कार, Humanoid Robot बनाने की भी कर रहे तैयारी l Science Centre Patna
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!