Top News

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्रः Innovation Hub के बाल वैज्ञानिक अयांश ने बनाई कार, अब Humanoid Robot बनाने का ले रहे प्रशिक्षण..

इनोवेशन हब में अपने मॉडल के साथ ग्यारह वर्षीय अयांश
Patna News : राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र (Sri Krishna Science Center) के इनोवेशन हब (Innovation Hub) में 11 वर्षीय अयांश ने अपनी मेहनत और ट्रेनिंग के बल पर रिमोर्ट कंट्रोल कार बनाई है, जो वाइफाइ के जरिए फोन से कनेक्ट होती है. यह कार सिर्फ आगे-पीछे ही नहीं, बल्कि दाएं-बाएं भी मूव कर सकती है. अयांश का कहना है कि इस तकनीक का उपयोग कई कार्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे सामान लाना-ले जाना. 

अयांश पिछले एक साल से इस हब में प्रशिक्षण ले रहे हैं और यहां उन्हें इलेक्ट्रिक सर्किट्स, रोबोटिक्स, विज्ञान, बायोलॉजी सहित अन्य महत्वपूर्ण चीजें सीखने का मौका मिला है. वह भविष्य में आर्मी ऑफिसर बनना चाहते हैं और उनका मानना है कि यह प्रशिक्षण उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा. मेंटर गौरव पंडित ने बताया कि यहां कक्षा 6वीं से बच्चों के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध है, जिससे वे विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में नये विचारों और खोजों की ओर अग्रसर हो सकते हैं. अयांश ने यह भी बताया कि वह जल्द ही ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid Robot) बनाने पर काम करने की योजना बना रहे हैं. 

यहां से वीडियो इंटरव्यू भी देंखेंः Innovation Hub के Ayansh ने बनाई कार, Humanoid Robot बनाने की भी कर रहे तैयारी l Science Centre Patna



Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने