Top News

Patna Pustak Mela 2024: Health Minister Mangal Pandey ने ‘डायबिटीज’ पुस्तक का किया लोकार्पण, कहा जागरूकता फैलाने में करेगी मदद

पुस्तक का लोकार्पण करते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व अन्य.


गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक मेला (Patna Pustak Mela) में गुरुवार को प्रभात प्रकाशन (Prabhat Prakashan) से प्रकाशित पुस्तक ‘डायबिटीज’ का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में हर नागरिक को जागरूक होना चाहिए. जागरुकता फैलाने में यह किताब मददगार साबित होगी. उन्होंने बताया कि भारत की लगभग 30% आबादी डायबिटिक है. वहीं, तनाव कम करने के लिए गीत-संगीत सुनने और मानसिक शांति की सलाह दी. साथ ही, उन्होंने बताया कि रोज एक घंटा पैदल चलकर डायबिटीज पर नियंत्रण पाया जा सकता है, और स्वस्थ जीवन के लिए आदतों में सुधार आवश्यक है.

इसके बाद पुस्तक के लेखक डॉ एनके सिंह (DR NK Singh) ने कहा कि देश में लगभग 22 करोड़ लोग डायबिटिक हैं, जबकि इससे दोगुना लोग प्री-डायबिटीज से प्रभावित हैं. अभी युवा वर्ग में काफी तेजी से फैल रही है, जबकि 10 साल पहले 40 वर्ष के बाद के लोगों में (Diabetes) डायबिटीज टाइप-टू देखा जाता था. अभी 20 से 30 साल के लोगों में ज्यादा देखा जा रहा है. इस पर सोचना होगा कि हमलोग कहां पर हैं. इसमें बचाव बहुत जरूरी है. इसलिए, आधी पुस्तक में सिर्फ बचाव के बारे में बताया गया है. इसके बाद क्यों ज्यादा हो रहा है, जिसमें खानपान के बदलाव के बारे में जिक्र है. अभी पिज्जा, बर्गर का कल्चर है, जो बीटा सेेल (Beta Cell) को खत्म कर रहा है. वहीं, डिजिटल युग से पहले बच्चों के पास खेलने-कूदने का समय अधिक था, यह भी घटती जा रही है जो बहुत बड़ी समस्या है. कार्यक्रम में प्रभात प्रकाशन के निदेशक पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) ने मंत्री का स्वागत किया. मौके पर डॉ लीना सिंह, स्वयं प्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन ध्रुव कुमार ने किया.



Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने