Top News

द्वारपहरी के नेहरू पब्लिक स्कूल में मनाया गया आजादी का जश्न, हर्षोल्लास से मना 77वां स्वतंत्रता दिवस

Independence Day 2023: जमुआ अंचल क्षेत्र के नेहरू पब्लिक स्कूल द्वारपहरी में गत मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक के. के. सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया. वहीं, विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

फोटो कैप्शन: विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वाजारोहण

Independence Day 2023: गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ अंचल क्षेत्र के नेहरू पब्लिक स्कूल द्वारपहरी में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक के. के. सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया । जहां उन्होंने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

विद्यालय के प्राचार्य ने क्या कहा?
समारोह के दौरान प्राचार्य राज किशोर वर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता को याद करते हुए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को यह समझाया कि स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों की बलिदानी जीवन और संघर्ष से हमारे देश को आजादी मिली थी। उन्होंने सभी अभिभावकों को भी बताया कि अपने गौरवशाली अतीत को स्मरण कर आने वाली पीढ़ी को उसके विषय में बताना चाहिए। ताकि
, वे उन आदर्शों को आत्मसात कर सकें। क्योंकि, आज के युवाओं को ही इस देश की जिम्मेवारी लेनी है। भारत को ‘युवाओं का देश’ कहा जाता है। हमें सामूहिकता की सोच के साथ देश और विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 'बाबा बागेश्वरका रांची में तीन दिवसीय दौरा

छात्रों की प्रतिभा ने रंगी भारतीय संस्कृति को..
गौरतलब है कि, विद्यालय के छात्रों ने भारतीय संस्कृति के महत्व को उत्कृष्ट ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने भाषणगीत और नृत्य के माध्यम से भारतीय विरासत को समर्पित किया। इस अद्वितीय समारोह में छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहेजो अपने बच्चों के प्रदर्शन पर गर्वित थे। दरअसल, छात्रों ने झण्डोत्तोलन के बाद स्वतंत्रता दिवस की महत्वपूर्णता को समझाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। यह जानकारी पीआरओ रविन्द्र कुमार वर्मा ने दी।


Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने