Top News

Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में 14 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट..

Jharkhand IAS Transfer Today: झारखंड सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसे लेकर कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक खान निदेशक अमित कुमार को रांची नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है.
Photo: Google । Jharkhand IAS Transfer 

Jharkhand IAS Transfer: राज्य सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला व पदस्थापन किया है। हालांकि, अधिकारी इसकी प्रतिक्षा लंबे समय से कर रहे थे। इस पदस्थापन में अमित कुमार को रांची का नगर आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें आरआरडीए के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

राज्य में 14 आइएएस अफसरों का तबादला-पदस्थापन
- अरवा राजकमल: खान निदेशक, उद्योग निदेशक (अप्र)
- अमित कुमार: नगर आयुक्त, रांची नगर निगम, उपाध्यक्ष आरआरडीए (अप्र)
- रमेश घोलप गोरख: संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
- अजयनाथ झा: आदिवासी कल्याण आयुक्त
- सूरज कुमार: निबंधक, सहयोग समितियां
- सुशांत गौरव: निदेशक, खेलकूद
- संजय सिन्हा: कृषि निदेशक
- शशि प्रकाश झा: निदेशक, समाज कल्याण
- संदीप सिंह: सीइओ, जेएसएलपीएस
- भुवनेश प्रताप सिंह: सीइओ, जैप आइटी
- फैज अक अहमद: उत्पाद आयुक्त एमडी, जेबीवीएनएल (अप्र)
- भोर सिंह यादव: वाणिज्य कर आयुक्त
- माधवी मिश्र: एमडी, जिडको
- आदित्य रंजन: पशुपालन निदेशक














Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने