Top News

Gadar 2 ‘Muskan’ Simrat Kaur: कौन हैं 'गदर 2' की 'मुस्कान' सिमरत कौर? जिसकी चर्चा देशभर में! ऐसे बनीं सनी देओल की बहू..

Gadar 2 ‘Muskan’ Simrat Kaur: तारा सिंह, सकीना और जीते को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए 'गदर' के प्रशंसक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 'गदर 2' के रिलीज होने के बाद फिल्म को दर्शकों की खूब वाहवाही मिल रही है. लेकिन, इस बार फिल्म में एक नया किरदार जुड़ गया है, मुस्कान. बता दें, फिल्म से ज्यादा मुस्कान की चर्चा तेज हो गई है.

Photo: Google । Simrat Kaur & Utkarsh Sharma (File Photo)


Gadar 2 ‘Muskan’ Simrat Kaur:
अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 11 अगस्त से ही फिल्म को दर्शकों की खूब वाहवाही मिल रही है। लंबे समय से बंद पड़े सिनेमाघरों में भी 'गदर 2' लगाया गया। जिसके बाहर दर्शकों की कतार लग रही है। दर्शकों को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर ब्लॉकबस्टर रही है जिसे साल 2001 में रिलीज की गई थी। 'गदर' के प्रशंसक पर्दे पर तारा सिंह, सकीना और जीते को फिर से देखने का इंतजार कर रहे थे। इस बार फिल्म में एक नया किरदार जुड़ गया है, मुस्कान। मुस्कान का किरदार अभिनेत्री सिमरत कौर ने निभाया है। फिल्म रिलीज होने के बाद देशभर में उनकी काफी चर्चा तेज हो गयी है।

ये भी पढ़ें- 
पहली फिल्म में उखाड़ा हैंडपंप तो दूसरे में चलाया हथौड़ा; सिनेमाघरों में सीटियां मारने पर मजबूर हैं दर्शक, पढ़ें फिल्म रिव्यू..

इस फिल्म से हुई थी शुरूआत
जब बात आती है मुस्कान के बारे में चर्चा करने की तो फिल्म में वह पाकिस्तान में जीते की मदद करती है और उससे प्रेम भी हो जाता है। वह अपने प्रेम के लिए शरहद पार कर हिंदुस्तान आ जाती हैं। हालांकि, इसका किरदार सिमरत निभाई हैं जो मूल रूप से पंजाबी हैं। उनका जन्म 16 जुलाई, 1997 को मुंबई में हुआ था। भले ही 'गदर' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, लेकिन बड़े पर्दे पर उन्होंने तेलुगु फिल्म 'प्रोमाथो मी' से 2017 में ही दस्तक दे दी थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं और मीका सिंह के रोमांटिक गाने 'तेरे बिन जिंदगी' में भी नजर आ चुकी हैं। वो बताती हैं कि, कैडबरी के प्रिंट विज्ञापन से करियर की शुरूआत हुई थी। इसके बाद ही तेलगु फिल्म में काम करने का ऑफर मिला। 

बॉलीवुड में ऐसे रखी कदम
एक रिपोर्ट की मानें तो सिमरत साउथ की फिल्मों से होते हुए बॉलीवुड में कदम रखने पर बात की हैं। उन्होंने कहा, "इन चीजों की योजना नहीं होती। मैंने एक साथ दोनों जगह ऑडिशन दिया था। वहां पहले चयन हो गया, तो वहां काम करना शुरू कर दिया। हालांकि, उन्होंने बहुत सारे ऑडिशन दिए थे, लेकिन अब इतनी बड़ी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं, तो इतने ऑडिशन देने का कोई गम नहीं है। गदर 2 के ऑडिशन के लिए मुझे कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छावड़ा ने इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था।

जब ऑडिशन के बाद कॉल नहीं आया 

गौरतलब है कि मुकेश छावड़ा ने सिमरत का ऑडिशन लिया और 'गदर 2' शूटिंग लोकेशन पालनपुर भेज दिया। उस दौरान उन्हें न फिल्म के बारे में पता था न रोल के बारे में। खास बात तो यह है कि सिमरत खुद सनी पाजी की बड़ी फैन हैं। हालांकि, जब 20 दिनों तक कॉल नहीं आया तो उन्हें लगा कि बात नहीं बनी। फिर, अचानक अनिल शर्मा ने सिमरत को मुंबई ऑफिस बुला लिये ऑडिशन के लिए। सिमरत से मिलने के बाद अनिल शर्मा ने मिठाई खिलाई और कहा जाओ तुम सेलेक्ट हो गई हो।

शूटिंग शुरू होने के बाद मिली
'गदर 2'
एक इंटरव्यू में सिमरत बताई कि 'गदर 2' के लिए करीब 600 लड़कियों में से उन्हें चुना गया था। उन्होंने इसके लिए 7-8 ऑडिशन दिए थे। साथ ही उनके कई लुक टेस्ट भी हुए थे। फिर भी उन्हें कुछ प्रतिक्रिया नहीं मिले। अचानक करीब 2 महीने के प्रकिया के बाद 'मुस्कान' के लिए उनका नाम तय किया गया था। फिल्म की शूटिंग पालमपुर में शुरू हो गयी थी। फिर अचानक उनका चयन हो गया। उस दौरान भी उनके साथ ऑडिशन में 6 लड़कियां आई थीं।

ऐसा है मुस्कान का किरदार
भले ही फिल्म में मुस्कान का स्क्रीन स्पेस कम था, लेकिन फिल्म की कहानी में उनकी अहम भूमिका था। अपने छोटे किरदार में ही उन्होंने लोगों को आकर्षित किया है। फिल्म में वह एक चुलबुली पाकिस्तानी लड़की के किरदार में हैं, जो तारा सिंह के बेटे जीते की प्रेमिका बन जाती है। वह अपने अब्बू की लाडली और राजेश खन्ना की फैन है। हिंदी फिल्मों की शौकीन मुस्कान की अदाएं भी हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियों की तरह हैं। यही वजह है कि देशभर में मुस्कान की चर्चा हो रही है।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने