Top News

डीएसपीएमयू में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन, वीसी बोले- अनुशासन ही आत्मबल और सफलता के अनिवार्य तत्व

Induction Program in DSPMU: डीएसपीएमयू के बीबीए विभाग ने नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया. कुलपति डॉ. शांडिल्य ने छात्रों को अकादमिक उद्देश्यों और व्यक्तिगत विकास की महत्वपूर्णता पर बात की. पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और विभागीय जानकारी प्रस्तुत की.

DSPMU, Ranchi: मोरहाबादी स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के बीबीए विभाग में गुरूवार को नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य मौजूद रहे। उन्होंने नये विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने अकादमिक जीवन को पूर्ण करने की बात कही। साथ ही, विद्यार्थियों को यह सलाह दी कि अपने व्यक्तित्व का चतुर्दिक विकास करें ताकि वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक युग की चुनौतियों का भली भांति सामना किया जा सके। वहीं, नई शिक्षा नीति को बल देते हुए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने की बात कही।

कार्यक्रम में बीबीए विभाग के निदेशक डॉ.
अशोक कुमार नाग ने कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य का स्वागत करते हुए बीबीए विभाग के विषय में जानकारी प्रदान की। इसके पूर्व विद्यार्थियों के द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत विभाग की संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के द्वारा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। मौके पर सभी विभागीय शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे। यह जानकारी पीआरओ प्रो. राजेश कुमार सिंह ने दी।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने