 |
Attribution: International Yoga Day 2023 । Anjaneya University |
International Yoga Day 2023: रायपुर के आंजनेय विश्वविद्यालय में
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का
आयोजन बुधवार को किया
गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ ने भाग लिया।
वहीं, इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ रही। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पहली बार 2015 में किया गया था। यह दिन योग की
महत्त्वपूर्णता को दुनियाभर में पहुंचाने
के लिए खास माना जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर डॉ. रूपाली चौधरी, कुलपति डॉ. टी रामाराव एवं महानिदेशक डॉ. बी.सी. जैन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक एवं विश्वविद्यालय की स्पोर्ट ऑफिसर सुश्री
नीतू सिंह ने किया। कार्यक्रम में उन्होंने योग की महिमा को रेखांकित करते हुए 21
जून को ही मनाए जाने के कारण पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के
महानिदेशक डॉ. बी.सी. जैन ने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा
का मिलन है। उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ शरीर और निरोगी काया के लिए जीवन में योग
को अपनाना चाहिए। विश्वविद्यालय
के कुलपति डॉ. टी रामाराव ने योग की आवश्यकता और प्रतिदिन जीवन में इसके महत्व पर
प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतिदिन 1 घंटे किये गए
योगाभ्यास से व्यक्ति 23 घंटे ऊर्जावान रह सकता है।
इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में सभी विद्यार्थियों सहित शैक्षणिक एवं गैर
शैक्षणिक स्टाफ ने योगाभ्यास किया। यह आयोजन योग के आध्यात्मिक और शारीरिक लाभों
को प्रचारित करने के लिए महत्वपूर्ण है। योग का अभ्यास न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बल्कि
मानसिक स्थिरता और आत्मिक उन्नति को भी बढ़ावा देता है। यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में जागरूक करने और स्वस्थ
जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
(रिपोर्ट:
पुष्पांजलि)
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!