The Kerala Story: सुदिप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होने
के पहले विवादों में फंस गई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में केरल की उन
हजारों लड़कियों की दास्तां हैं, जिनका कथित तौर पर धर्म
परिवर्तन कराया गया है. दावा किया जा रहा है कि केरल की 32 हज़ार लड़कियों की जिंदगी
नर्क बना दी गई है.
ये भी पढ़ें- सावधान! अब कम उम्र में ब्याह नहीं करेगी झारखंड की बेटियां, खुद थाम रहीबगावत का झंडा
इस फिल्म का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज़ किया गया है जिसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “दिल को दहला देने वाली, सच्ची कहानी जो पहले कभी नहीं कही गई. एक खतरनाक साजिश का खुलासा जो भारत के खिलाफ रची गई. The Kerala Story केरल के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाली तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियों का संकलन है. सच्चाई हमें आजादी दिलाएगी. हजारों मासूम महिलाओं का व्यवस्थित तरीके से धर्म परिवर्तन करवाया गया, कट्टरपंथी बनाया गया और उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई”
इस फिल्म की कहानी शुरू होती है शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की एक हिंदू महिला से. ये किरदार अदा शर्मा द्वारा निभाया गया है. शालिनी अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रह रही है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अदा की एक दोस्त आईएसआईएस में भर्ती करती है और कैसे वह दूसरी लड़कियों को इस्लाम अपनाने के लिए ब्रेनवॉश करती है.
विवाद कहानी के कथ्य पर है. सवाल उठाया जा रहा है कि किसी राज्य से 32 हज़ार लड़कियां धर्म बदलकर आतंकी संगठन में शामिल हो जाएंगी तो क्या किसी को पता नहीं चलेगा? खैर फिल्म तो बन गई है. ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है. पर सवाल है कि जो दावा किया गया है वह कितना सचा है और कितना मनगढ़ंत? आइए, अब इस मामले से जुड़े तथ्यों और आंकड़ों की बात करते हैं.
जनवरी 2022 में एनआईए ने खुलासा किया था कि केरल में इस्लामिक स्टेट के स्लीपर सेल एक्टिव हैं. उस वक्त आठ आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी. एनआईए का दावा था कि केरल के मुसलमान नौजवानों को आतंक के रास्ते पर ले जाने की कोशिश हुई. ये भी बताया गया कि इसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
ओमन चांडी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान ही धर्म परिवर्तन के आंकड़े सामने आए थे. उन आंकड़ों के मुताबिक साल 2006 से 2012 के दौरान 7713 लोगों ने इस्लाम कबूला था. साल 2009 से 2012 के दौरान जितने लोग कन्वर्ट हुए थे उनमें 2667 महिलाएं थीं. इनमें 2195 नौजवान हिंदू लड़कियां थीं और 492 नौजवान ईसाई लड़कियां थीं. उस वक्त सीएम चांडी ने विधानसभा में ये भी बताया था कि 2006 से 2012 के दौरान 2803 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था. इसके अलावा 2009 से 2012 के दौरान 79 लड़कियों ने ईसाई धर्म अपनाया था और दो लड़कियों ने हिंदू धर्म.
ये भी पढ़ें- सावधान! अब कम उम्र में ब्याह नहीं करेगी झारखंड की बेटियां, खुद थाम रहीबगावत का झंडा
इस फिल्म का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज़ किया गया है जिसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “दिल को दहला देने वाली, सच्ची कहानी जो पहले कभी नहीं कही गई. एक खतरनाक साजिश का खुलासा जो भारत के खिलाफ रची गई. The Kerala Story केरल के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाली तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियों का संकलन है. सच्चाई हमें आजादी दिलाएगी. हजारों मासूम महिलाओं का व्यवस्थित तरीके से धर्म परिवर्तन करवाया गया, कट्टरपंथी बनाया गया और उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई”
इस फिल्म की कहानी शुरू होती है शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की एक हिंदू महिला से. ये किरदार अदा शर्मा द्वारा निभाया गया है. शालिनी अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रह रही है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अदा की एक दोस्त आईएसआईएस में भर्ती करती है और कैसे वह दूसरी लड़कियों को इस्लाम अपनाने के लिए ब्रेनवॉश करती है.
विवाद कहानी के कथ्य पर है. सवाल उठाया जा रहा है कि किसी राज्य से 32 हज़ार लड़कियां धर्म बदलकर आतंकी संगठन में शामिल हो जाएंगी तो क्या किसी को पता नहीं चलेगा? खैर फिल्म तो बन गई है. ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है. पर सवाल है कि जो दावा किया गया है वह कितना सचा है और कितना मनगढ़ंत? आइए, अब इस मामले से जुड़े तथ्यों और आंकड़ों की बात करते हैं.
जनवरी 2022 में एनआईए ने खुलासा किया था कि केरल में इस्लामिक स्टेट के स्लीपर सेल एक्टिव हैं. उस वक्त आठ आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी. एनआईए का दावा था कि केरल के मुसलमान नौजवानों को आतंक के रास्ते पर ले जाने की कोशिश हुई. ये भी बताया गया कि इसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
ओमन चांडी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान ही धर्म परिवर्तन के आंकड़े सामने आए थे. उन आंकड़ों के मुताबिक साल 2006 से 2012 के दौरान 7713 लोगों ने इस्लाम कबूला था. साल 2009 से 2012 के दौरान जितने लोग कन्वर्ट हुए थे उनमें 2667 महिलाएं थीं. इनमें 2195 नौजवान हिंदू लड़कियां थीं और 492 नौजवान ईसाई लड़कियां थीं. उस वक्त सीएम चांडी ने विधानसभा में ये भी बताया था कि 2006 से 2012 के दौरान 2803 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था. इसके अलावा 2009 से 2012 के दौरान 79 लड़कियों ने ईसाई धर्म अपनाया था और दो लड़कियों ने हिंदू धर्म.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!