![]() |
फ़ोटो कैप्शन: राज्यपाल से प्रशस्ति पत्र प्राप्त करतीं जयश्री महतो |
ये भी पढ़ें- Angel Lakra Success Story: ‘न घर में
कुछ खाने को थे न जेब में पैसे’, बस रह गये थे खुद को साबित करने के सपने; जानिए
संघर्ष से सफलता की कहानी
छात्राओं ने मारी बाजी
गौरतलब है कि इस दीक्षांत समारोह में कूल 77 में से 50 मेडल हासिल करने में
छात्राएं अव्वल रहीं. वहीं, ओवरआल बेस्ट मास्टर डिग्री का
अवार्ड डोरंडा कॉलेज की जयश्री महतो व ओवरआल बेस्ट ग्रेजुएट का अवार्ड निर्मला
कॉलेज की सोनी कुमारी को मिला. ये दोनों जनरल कोर्स की छात्रा थीं.
इन छात्रों को मिले ओवरऑल बेस्ट में गोल्ड मेडल
जयश्री महतो (मास्टर डिग्री), प्रतीक कुमार सिंह (प्रोफेशनल
कोर्स), कुमार निशांत (मेडिसीन सर्जरी), सोनी कुमारी (जेनरल कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स व साइंस),
रूपा कुमारी (कॉमर्स), अभिप्रीत भट्टाचार्या
(एमबीबीएस), दिव्या जायसवाल (लॉ), अंजलि
कुमारी (एजुकेशन), डॉली कुमारी (सोशल साइंस), रोजी शर्मा (भौतिकी), सरवरी परवीन (भूगोल), महिमा झा (मनोविज्ञान), उत्कर्ष (एमडी), रोस्ती लकड़ा (राजनीतिशास्त्र), आदर्श राज सिंह
(भूगर्भशास्त्र),रीता महतो (नर्सिंग), रूपा
कुमारी (प्रेम कुमार पोद्दार गोल्ड मेडल कॉमर्स), दिव्या
जायसवाल (देवी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल एलएलबी), निशा
कुमारी (सोशल साइंस), शिवांगी आर्या (ह्यूमिनिटिज), सुखवंती लुगून (इतिहास, एसटी), व संध्या कुजूर (मानवशास्त्र, एसटी).
पहली बार दीक्षांत समारोह में शामिल हुए नए
राज्यपाल
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मेडल
प्रदान कर कहा कि "मुझे यहां आकर अच्छा लगा. शिक्षा एक लगातार चलने वाली
प्रक्रिया है. आप हमेशा आगे बढ़ते रहें। राज्यपाल ने नेशनल मंडेला की बातों का
जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा एक बड़ा हथियार है. ऐसे में आप सभी को हमेशा मेहनत
करना चाहिए. आज भले ही विश्वविद्यालय से डिग्री लेकर विदाई ले रहे हैं लेकिन आपका
संघर्ष हमेशा जारी रहना चाहिए.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!