Top News

IAS Preparation Tips: UPSC पास करने के लिए छात्रों को कितने देर पढ़ना चाहिए? Chanakya IAS Academy के छात्रों को मूलमंत्र दिए क्षितिज वर्मा

Ranchi News: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे पास करना आसान नहीं होता. इस परीक्षा की तैयारी लोग सालों-साल तक करते हैं. फिर भी कई बार सफलता हाथ नहीं लगती. लेकिन, रांची के क्षितिज वर्मा ने चाणक्य आईएएस एकेडमी से तैयारी कर यूपीएससी में 366वां रैंक लाकर सफलता प्राप्त की. ऐसे में गुरूवार को एक्सपर्ट के रूप में पहुंचे और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का मूलमंत्र छात्रों को दिए. इसके साथ ही कामयाबी की राह आसान बनाने के तरीके बताए.

कितने देर तक पढ़ना चाहिए?
मौके पर क्षितिज ने बताया कि, तैयारी शुरू करते वक़्त आपको रोजाना 6-7 घंटे पढ़ना काफी है. फिर, धीरे-धीरे समय को बढ़ाकर 8-10 घंटे कर लें. जब आप आदतन हो जाएं तो इसका समय 12-14 घंटे कर लें, क्योंकि इस परीक्षा की तैयारी के लिए इतना समय जरूरी होता है. साथ ही, शुरूआत में 6 महीने तक NCERT की किताब से ही पढ़ना चाहिए. इसके बाद यूपीएससी की कुछ अच्छी और प्रसिद्ध किताबों का चयन कर तैयारी कर सकते हैं.

कैसे करें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी?
बता दें कि, अभ्यर्थियों को निरंतर परिश्रम करना चाहिए. अपनी भाषा में नोट्स बनाना, एनसीईआरटी की किताबों का गहनता से अध्ययन करना और समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालना चाहिए. कैरेंट अफेयर्स की पत्रिका का भी नियमित अध्ययन आवश्यक है. इन अध्ययनों से अभ्यर्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है. लेकिन, यह जरूरी नहीं कि पहला प्रयास ही सफलता की मंजिलों तक पहुंचा दे. हमें इसके लिए कई सीढ़ियों का सफर तय करना पड़ता है. ये सभी बातें क्षितिज वर्मा ने चाणक्य आईएएस एकेडमी में कही.

ये हैं सफलता के मूलमंत्र

गौरतलब है कि, अभ्यर्थियों को आईएएस बनने के लिए अपने दृढ़ संकल्प पर टिके रहकर अपने भीतर किसी भी प्रकार का वैचारिक असमंजस या संदेह नहीं रखना चाहिए. वहीं, चाणक्य आईएएस एकेडमी के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा ने भी अभ्यर्थियों को समय की अहमियत बताई और कहा कि एक बार बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है. इसे व्यर्थ कार्यों में समय बर्बाद न करें. जब जीवन में सफल होने की बात आती है तो अनुशासन पूर्ण जीवन बहुत महत्वपूर्ण है और यूपीएससी की इस परीक्षा में अनुशासित उम्मीदवार ही सफलता हासिल कर सकते हैं.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने